IndiGo ने पेश किया 100वां डेस्टिनेशन, घूमने और वेडिंग के लिए पॉपुलर है Ras Al-Khaimah डेस्टीनेशन
Indigo 100th destination Ras Al-Khaimah: आज यानी 10 अगस्त को इंडिगो ने Ras Al- Khaimah में अपना 100वां गंतव्य 6E नेटवर्क में खोल दिया है. इंडिगो की ये फ्लाइट मुंबई से जोड़ेगी.
Indigo 100th destination Ras Al-Khaimah: Indigo ने अपनी 100 जगहों पर नेटवर्क बिछाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है. आज यानी 10 अगस्त को इंडिगो ने Ras Al- Khaimah में अपना 100वां गंतव्य 6E नेटवर्क में खोल दिया है. इंडिगो की ये फ्लाइट मुंबई से जोड़ेगी. ये नई सेवा सिंतबर 22, 2022 से शुरू होगी. बता दें Ras Al-Khaimah को साल 2020 में Gulf Tourism Capital और साल 2021 में Gulf Cooperation Council के नाम से जाना गया.
IndiGo के चीफ स्ट्रेटेजी और रेवेन्यू ऑफिसर संजय कुमार ने बताया कि, 'हमनें अपनी Ras Al- Khaimah नाम की 26वीं इंटरनेशनल फ्लाईट और 100वीं ओवरऑल डेस्टीनेशन सेवा शुरू कर दी है.'
What do you think our 100th destination will be? 🤔#LetsIndiGo #NewDestination
— IndiGo (@IndiGo6E) August 10, 2022
Written By:
अंबरीश पांडेय
Updated: Wed, Aug 10, 2022
02:23 PM IST
02:23 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़