मेट्रो स्टेशन पर ही कर सकेंगे फ्लाइट में चेकइन, शुरू हुई ये सेवा
दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर अब आपको GoAir, SpiceJet और AirAsia की फ्लाइटों में चेकइन करने के लिए लाइन नहीं लगानी होगी. अब आप नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से भी इन एयरलाइंस में चेकइन कर सकते हैं. अब तक ये सुविधा सिर्फ एयर इंडिया की फ्लाइटों के लिए उपलब्ध थी. New Delhi Metro Station (Airport Express Line) पर 18 नवम्बर से ये सेवा शुरू की जा रही है.
नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से किया जा सकेगा फ्लाइट में चेकइन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से किया जा सकेगा फ्लाइट में चेकइन (फाइल फोटो)