दिल्ली एयरपोर्ट से करना है सफर तो ये जानकारी है जरूरी, नहीं तो छूट जाएगी आपकी फ्लाइट
अगले कुछ दिनों में अगर आपको दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करनी है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से स्पाइस जेट की सभी उड़ानों को टर्मिनल 3 पर शिफ्ट किया जाएगा.
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से स्पाइस जेट की सभी उड़ानों को टर्मिनल 3 पर शिफ्ट किया जाएगा. (फाइल फोटो)
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से स्पाइस जेट की सभी उड़ानों को टर्मिनल 3 पर शिफ्ट किया जाएगा. (फाइल फोटो)
अगले कुछ दिनों में अगर आपको दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करनी है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से स्पाइस जेट की सभी उड़ानों को टर्मिनल 3 पर शिफ्ट किया जाएगा. वहीं इंडिगो की भी कुछ उड़ानों को टर्मिनल 2 से टर्मिनल 3 पर ले जाया जाएगा. यह व्यवस्था 05 सितम्बर की रात 12 बजे से लागू हो जाएगी. ऐसे में आप घर से निकलनें के पहले यह जरूर जान लें की आपकी उड़ान कौन से टर्मिनल से जाने वाली है.
टर्मिनल 2 का होगा विस्तार
दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट को चलाने वाली कंपनी DIAL टर्मिनल 2 का एक्सपेंशन कर रही है ताकि इस टर्मिनल की क्षमता को बढ़ाया जा सके. फिलहाल स्पाइस जेट, इंडिगो और गो एयर की ज्यादातर फ्लाइट टर्मिनल 2 से उड़ाई जाती हैं. काफी अधिक ट्रैफिक होने से टर्मिनल 2 पर सुबह व शाम के समय जाम जैसी स्थिति हो जाती है. इसको को ध्यान में रखते हुए इस टर्मिनल की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है.
05 सितम्बर को होगा बदलाव
स्पाइस जेट व इंडिगो की उड़ानों को सितम्बर 04 से 05 के बीच टर्मिनल 2 से 3 पर ले जाया जाएगा. फिलहाल टर्मिनल 2 से साल में लगभग 1.5 करोड़ यात्री यात्रा कर सकते हैं. इस टर्मिनल की क्षमता को बढ़ा कर 1.8 करोड़ यात्री प्रति वर्ष किया जाना है. टर्मिनल के इस एक्सपेंशन के बार मुसाफिरों को काफी सहूलियत होगी.
टर्मिनल 2 पर बढ़ेंगी ये सुविधाएं
टर्मिनल 02 के एक्सपेंशन के दौरान यहां पर सिक्योरिटी होल्ड एरिया को बढ़ाया जाएगा, बस गेट होल्ड एरिया को बढ़ाया जाएगा, नया अराइवल एरिया और वेटिंग एरिया बनाया जाएगा. टर्मिनल के सिक्योरिटी चेकिंग सिस्टम को भी और एडवांस बनाया जाएगा.
प्रमुख रूप से इन बातों का रखें ध्यान
- टर्मिनल 2 से स्पाइस जेट की सभी उड़ानों को टर्मिनल 3 ले जाया जाएगा.
- गो एयर की सभी फ्लाइट और इंडिगो की कुछ फ्लाइट टर्मिनल 2 से जाएंगी.
- इंडिगो की 5000 सिरीज वाली सारी उड़ानें टर्मिनल 2 से टर्मिनल 3 पर शिफ्ट होंगी
- टर्मिनल 1 की फ्लाइट्स पर कोई असर नहीं होगा.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, Aug 19, 2019
05:43 PM IST
05:43 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़