Coronavirus outbreak: वायरस के चलते IndiGo ने 20 फरवरी तक कैंसिल की ये फ्लाइट
बजट एयरलाइंस कंपनी IndiGo ने चीन में फैले कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए एक फरवरी से 20 फरवरी के बीच अपनी दिल्ली (Delhi) से चीन (China) के शहर चेंगदू (Chengdu) के बीच चलाई जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया है. चीन में हालात को ध्यान में रखते हुए इंडिगो ने अपने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये ऐलान किया है. वहीं एयर इंडिया ने अपनी साउथ एशिया की सभी फ्लाइटों में अपने क्रू को N-95 मास्क पहन कर जाने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना वायरस के चलते इंडिगो एयरलाइंस ने कैंसिल की ये फ्लाइट (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस के चलते इंडिगो एयरलाइंस ने कैंसिल की ये फ्लाइट (फाइल फोटो)
बजट एयरलाइंस कंपनी IndiGo ने चीन में फैले कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए एक फरवरी से 20 फरवरी के बीच अपनी दिल्ली (Delhi) से चीन (China) के शहर चेंगदू (Chengdu) के बीच चलाई जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया है. चीन में हालात को ध्यान में रखते हुए इंडिगो ने अपने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये ऐलान किया है. वहीं एयर इंडिया ने अपनी साउथ एशिया की सभी फ्लाइटों में अपने क्रू को N-95 मास्क पहन कर जाने के निर्देश दिए हैं.
हांगकांग की फ्लाइट भी कैंसिल की गई
चीन की यात्रा को लेकर जारी की गई चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में लोग अपने टिकट कैंसिल करा रहे हैं. इसी के चलते एयरलाइंस से दिल्ली से चेंगदू की फ्लाइट को कैंसिल करने का ऐलान किया है.
कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते इंडिगो ने एक फरवरी से अपनी बेंगलुरू-हांगकांग फ्लाइट को कैंसिल करने की बात कही है.
अस्थाई तौर पर कैंसिल की गई फ्लाइट
IndiGo एयरलाइंस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये सभी फैसला हालात को देखते हुए लिए गए हैं. अगर हालात 20 फरवरी से पहले सुधर जाते हैं तो इन फ्लाइटों को एक बार फिर सामान्य तौर पर चलाना शुरू किया जाएगा. एयरलाइंस ने कहा कि इन फ्लाइटों को कैंसिल किए जाने के चलते यात्रियों को उनका टिकट का पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस फ्लाइट को चलाया जाता रहेगा
कंपनी ने कहा कि वो लागातार सरकार और चीन में अपने पाटनर के संपर्क में हैं. IndiGo ने कहा कि फिलहाल कोलकाता (Kolkata) से गुआंगज़ौ (Guangzhou) की बीच चलाई जा रही फ्लाइट को चलाने का ऐलान किया गया है. हालांकि नियमित तौर पर इस फ्लाइट की सेवाओं पर नजर रखी जा रही है. इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि एयरलाइंस के सभी क्रू को वापस आने वाली फ्लाइट से तुरंत वापस ले आया जाए. इन्हें चीन में नहीं रुकने की सलाह दी गई है.
03:48 PM IST