चीन आने-जाने वाले रहें सावधान, सरकार ने सभी एयरपोर्ट पर जारी किया गया हाई अलर्ट
चीन में कोरोनावायरस (China Corona Virus) की वजह से फैल रही खतरनाक बीमारी को ध्यान में रखते हुए भारत ने अपने सभी हवाईअड्डों (Airport) पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही चीन से आने वाले यात्रियों की जांच खास तौर पर थर्मल सक्रीनिंग की बात कही गई है.
चीन से आने वाली हर फ्लाइट के यात्रियों की हो रही है जांच.
चीन से आने वाली हर फ्लाइट के यात्रियों की हो रही है जांच.
चीन में कोरोनावायरस (China Corona Virus) की वजह से फैल रही खतरनाक बीमारी को ध्यान में रखते हुए भारत ने अपने सभी हवाईअड्डों (Airport) पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही चीन से आने वाले यात्रियों की जांच खास तौर पर थर्मल सक्रीनिंग की बात कही गई है. भरत ने अपने सात बड़े एयरपोर्ट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता,चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोचीन एयरपोर्ट्स पर चीन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. चीन के विहान में इस रहस्यमयी बीमारी की वजह से अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.
हांगकांग से आने वाले यात्रियों की भी हो रही जांच
भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कोरोनावायरस (corona virus) के लिए खास तौर पर एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरपोर्ट्स को चीन से आने वाले यात्रियों की जांच करने के निर्देश दिए हैं. जिन यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है उसमें हांगकांग से भारत पहुंचने वाले यात्री भी शामिल हैं.
Necessary arrangements made at Delhi ,Chennai,Bengaluru and Kolkata airports in line with the directives issued by MoCA. Similar arrangements have been made at all 7 identified airports. MoCA is in constant touch with all the airports to ensure all SOPs are being followed. pic.twitter.com/xKBXOKQo9P
— Ministry of Civil Aviation (@MoCA_GoI) January 21, 2020
चीन से आने वाले हर यात्री की होगी जांच
कोरोना वायरस से प्रभावित यात्रियों की पहचान के लिए चीन से आने वाली हर फ्लाइट पर खास नजर रखी जा रही है. साथ ही चीन वे आने वाले लगभग सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं एयरलांइस को कहा गया है कि अगर किसी यात्री को बुखार या खांसी की शिकायत है या उन्होने पिछले 14 दिनों में चीन के वुहान शहर की यात्रा की है तो तुरंत उस यात्री की जानकारी दें. फ्लाइट के क्रू से यात्रियों की सेल्फ-रिपोर्टिंग फॉर्म भरवाने में मदद करने के लिए कहा गया हैं. एयरपोर्ट्स पर बड़े अक्षरों में corona virus की स्क्रीनिंग से जुड़ी जानकारी दी गई है. Immigration के कुछ पहले थर्मल कैमरे लगाए गए हैं. इनके जरिए स्क्रिनिंग की जा रही है. अगर किसी यात्री में कोरोना वायरस के लक्षण दिखते हैं तो एयरलाइंस स्टाप से उन्हे स्वास्थ्य काउंटरों पर ले जाया जा रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
एयरलाइंस को किया गया अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय और National Centre for Disease Control ने Novel Corona Virus Disease नाम की इस बिमारी को लेकर चेतावनी जारी की थी. इसके अलावा चीन से उड़ान भरने वाली एयरलाइंस को भी खास सतर्कता बरतने को कहा गया है. चीन से आने वाले यात्रियों को एक सेल्फ रिपोर्टिंग फॉर्म ’भरना होगा.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Wed, Jan 22, 2020
01:07 PM IST
01:07 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़