भत्ता वापस लेने के आदेश पर Air India के पायलटों ने दी हड़ताल की चेतावनी
उड़ान ओवर-टाइम ड्यूटी जनवरी 2016 में नागर विमानन मंत्रालय के प्रस्ताव पर दिया जा रहा था. कंपनी अब यह फैसला वापस लेने जा रही है
आर्थिक संकट से जूझ रही एयर इंडिया ने ए उड़ान ओवर-टाइम ड्यूटी भत्ते के फैसले को वापस लेने का निर्णय लिया है
आर्थिक संकट से जूझ रही एयर इंडिया ने ए उड़ान ओवर-टाइम ड्यूटी भत्ते के फैसले को वापस लेने का निर्णय लिया है
आर्थिक संकट का सामना कर रही सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया के पायलटों के एक धड़े ने एयरलाइन के एयरबस बेड़े के पायलटों को पिछले ढाई साल में दिए गए उड़ान ओवर-टाइम ड्यूटी भत्ते को वापस लेने के प्रबंधन के निर्णय का विरोध किया और इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है. उन्होंन चेतावानी दी है कि ऐसा न होने पर वे हड़ताल करेंगे.
इंडियन कॉमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन ने कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला को लिखे पत्र में यह मांग की. संगठन ने कहा कि यह भत्ता जनवरी 2016 में नागर विमानन मंत्रालय के प्रस्ताव पर दिया जा रहा था. उसने कहा कि प्रबंधन ने उससे इस बारे में उनसे बात तक नहीं की. इस संगठन में करीब 320 फ्लाइट्स के 700 से अधिक पायलट जुड़े हुए हैं.
पिछले महीने किया था भुगतान
बता दें कि एयर इंडिया ने पिछले महीने ही अपने पायलटों के जून माह के उड़ान भत्ते का भुगतान किया था. काफी देरी के बाद कंपनी ने यह भुगतान किया. भुगतान को लेकर उस समय भी पायलटों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, ‘जून माह के उड़ान भत्ते का भुगतान 20 अगस्त को कर दिया गया. नियमानुसार उड़ान भत्ते का भुगतान दो माह बाद किया जाता है. इस प्रकार जून के भत्तों का भुगतान एक अगस्त को किया जाना चाहिए था.
10:23 PM IST