Air india ने इस उड़ान के किराए में की भारी कमी, 15 अगस्त तक मिलेगी सुविधा
जम्मू - कश्मीर में हालात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पर्यटकों और अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं को वापस आने के लिए एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट के किराए में भारी कमी कर दी है.
एयर इंडिया ने दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट के किराए में भारी कमी कर दी है. (फाइल फोटो)
एयर इंडिया ने दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट के किराए में भारी कमी कर दी है. (फाइल फोटो)
जम्मू - कश्मीर में हालात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पर्यटकों और अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं को वापस आने के लिए एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट के किराए में भारी कमी कर दी है. विमानन कंपनी की ओर से कहा गया है कि श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ानों का कराया 6899 रुपये और दिल्ली से श्रीनगर की उड़ानों का किराया 6899 रुपये फिक्स किया गया है. यह किराया 15 अगस्त तक लागू रहेगा. एयर इंडिया ने पहले इन उड़ानों के लिए किराया 9500 रुपये फिक्स किया था. कुछ देर बार इसमें और कमी कर दी गई. सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद सभी विमानन कंपनियों ने श्रीनगर से टिकट रद्द कराने या तारीख बदलवाने पर कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लेने का ऐलान पहले ही किया है.
#flyAI: #update #airindia further reduces fare at Rs 6715 srinagar to del and at Rs 6899 Delhi to srinagar till 15th aug (date included).
— Air India (@airindiain) August 4, 2019
10:29 AM IST