Air India नैरोबी के लिए शुरू करेगा सीधी फ्लाइट, ये है पूरा शिड्यूल
सरकारी एयरलाइंस कंपनी Air India मुंबई (Mumbai) से नैरोबी (Nairobi) के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है; ये फ्लाइट 27 नवम्बर 2019 से शुरू की जाएगी.
एयर इंडिया नैरोबी के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करेगा (फाइल फोटो)
एयर इंडिया नैरोबी के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करेगा (फाइल फोटो)
सरकारी एयरलाइंस कंपनी Air India मुंबई (Mumbai) से नैरोबी (Nairobi) के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है; ये फ्लाइट 27 नवम्बर 2019 से शुरू की जाएगी.
एयर इंडिया शुरू कर रहा है ये फ्लाइट
मुंबई (Mumbai) से नैरोबी (Nairobi) के बीच शुरू की जा रही ये फ्लाइट सप्ताह में 04 दिन चलेगी. ये फ्लाइट भारत से सुबह 6.25 बजे चलेगी और सुबह 10 बजे अफ्रीका के शहर नैरोबी पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में ये फ्लाइट दोपहर 12.00 बजे नैरोबी से चेलगी और शाम 8.40 बजे मुंबई पहुंच जाएगी.
दिल्ली से नेरोबी के बीच शुरू की जा रही फ्लाइट की ये हैं डीटेल्स
Mumbai Nairobi AI 961 0625 1000 Tuesday, Wednesday, Friday & Sunday
Nairobi Mumbai AI 962 1200 2040 Tuesday, Wednesday, Friday & Sunday
#FlyAI : Now enjoy classic African wildlife experience at Nairobi National Park with Nonstop flight to #Nairobi from #Mumbai. To book tickets and avail attractive benefits of @staralliance network log on to https://t.co/T1SVjRluZv @IndiainKenya pic.twitter.com/fbR3u0hDR1
— Air India (@airindiain) November 4, 2019
पिछले दो महीने में शुरू हुईं ये फ्लाइटें
कंपनी ने पिछले महीने ही दिल्ली से दोहा के लिए और अमृतसर से लंदन स्थित स्टैनस्टेड के लिए फ्लाइटें शुरू की हैं. कंपनी ने सितम्बर महीने में दिल्ली से टोरेंटो और दिल्ली से सियोल के लिए भी फ्लाइट शुरू की थी.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Nov 18, 2019
03:28 PM IST
03:28 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़