डरावना है ये वीडियो- Air India Express की फ्लाइट के इंजन से उठा धुंआ, देखकर अटक गई 141 पैसेंजर्स की सांसे, और फिर...
Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में बुधवार को धुंआ निकलता देखा गया. मस्कट से कोच्चि आने वाली इस फ्लाइट को तुरंग खाली करा दिया गया.
Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के साथ बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. एक एयरलाइन सोर्स के मुताबिक, मस्कट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से धुंआ निकलता देखा गया. धुएं की चेतावनी के बाद विमान से कम से कम 141 पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाला गया. जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब कोच्चि जाने वाला बोइंग 737-800 विमान उड़ान की तैयारी कर रहा था. धुएं के अलर्ट के बाद एहतियातन सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
कितने लोग थे सवार
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की उड़ान संख्या IX 442 विमान में 141 पैसेंजर और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे. एक अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन रेगुलेटर DGCA इस घटना की जांच करेगा. वहीं मस्कट एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को कोच्चि लाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
Written By:
अंबरीश पांडेय
Updated: Wed, Sep 14, 2022
05:39 PM IST
05:39 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़