AllianceAir लाई IndependenceDaySale, मात्र 990 रुपये में बुक करें फ्लाइट
एयर इंडिया की सब्सिडरी AllianceAir गणतंत्र दिवस पर IndependenceDaySale Carnival ले कर आई है. इस सेल के तहत आप ट्रेन के किराए में एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर कर सकते है.
AllianceAir गणतंत्र दिवस पर लाई IndependenceDaySale जल्द बुक करें टिकट (फाइल फोटो)
AllianceAir गणतंत्र दिवस पर लाई IndependenceDaySale जल्द बुक करें टिकट (फाइल फोटो)
एयर इंडिया की सब्सिडरी AllianceAir गणतंत्र दिवस पर IndependenceDaySale Carnival ले कर आई है. इस सेल के तहत आप ट्रेन के किराए में एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर कर सकते है.
मात्र 990 रुपये में करें बुकिंग
इस स्कीम के तहत आपको 09 अगस्त 2019 तक टिकट बुक करनी होगी. इस दौरान बुक किए गए टिकट पर 30 सितम्बर 2019 तक कभी भी यात्रा कर सकते हैं. इस सेल में आपको मात्र 990 रुपये में फ्लाइट का टिकट मिल सकता है.
इन जगहों के लिए बुक करें फ्लाइट
Alliance Air घरेलू रूटों पर 53 जगहों के लिए 110 फ्लाइट की सेवा देती है. ये फ्लाइट कुल्लू, कोचीन, मैसूर, दीव और अरुणाचल प्रदेश के लिए चलाई जाती हैं. वहीं उड़ान स्कीम के तहत शिमला, कोल्हापुर, पंतनगर, बठिंडा, लुधियाना, ग्वालियर और बीकानेर के लिए भी फ्लाइट हैं.
टोरंटों के लिए बुक करें फ्लाइट और पाएं छूट
एयर इंडिया (Air India) दिल्ली से टोरंटो के बीच 27 सितम्बर से एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी. 27 सितम्बर तक इस फ्लाइट का टिकट बुक करने पर इकोनॉमी क्लास के बेस फेयर में 05 फीसदी और बजनेस क्लास के बेस फेयर में 10 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
एयर इंडिया (Air India) दिल्ली से टोरंटो के बीच 27 सितम्बर से एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी. 27 सितम्बर तक इस फ्लाइट का टिकट बुक करने पर इकोनॉमी क्लास के बेस फेयर में 05 फीसदी और बजनेस क्लास के बेस फेयर में 10 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Aug 07, 2019
05:32 PM IST
05:32 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़