उड़ान योजना के तहत अब तक शुरू किए गए 186 रूट, और आसान होगा हवाई सफर
देश में आम लोगों को हवाई यातायात का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई क्षेत्रीय सम्पर्क योजना (UDAN) के तहत हाल ही में 12 नए रूट शुरू किए गए हैं.
उड़ान योजना के तहत शुरू किए गए 186 रूट (फाइल फोटो)
उड़ान योजना के तहत शुरू किए गए 186 रूट (फाइल फोटो)
देश में आम लोगों को हवाई यातायात का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई क्षेत्रीय सम्पर्क योजना (UDAN) के तहत हाल ही में 12 नए रूट शुरू किए गए हैं. इसके साथ ही UDAN योजना के तहत स्वीकृत कुल 706 मार्गों में से चालू मार्गों की संख्या बढ़कर 186 (8 पर्यटन आरसीएस मार्गों सहित) हो गई है. इसके अलावा दुर्गापुर हवाई अड्डा इस योजना के अंतर्गत चालू होने वाला 40 वां हवाई अड्डा बन गया है.
चालू किये गये दैनिक उड़ान परिचालनों वाले 12 मार्ग निम्नलिखित हैं :-
- कोलकाता (पश्चिम बंगाल) - इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)
- इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) - कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
- इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) – रायपुर (छत्तीसगढ़)
- रायपुर (छत्तीसगढ़) - इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)
- ग्वालियर (मध्य प्रदेश) – बेंगलूरू (कर्नाटक)
- बेंगलूरू (कर्नाटक) - ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
- कोलकाता (पश्चिम बंगाल) –ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
- ग्वालियर (मध्य प्रदेश) - कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
- मुंबई (महाराष्ट्र) - बेलगाम (कर्नाटक)
- बेलगाम (कर्नाटक) - मुंबई (महाराष्ट्र)
- मुंबई (महाराष्ट्र) - दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)
- दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) - मुंबई (महाराष्ट्र)
2016 में शुरू हुई थी ये योजना
नागर विमानन मंत्रालय ने हवाई सम्पर्क को प्रोत्साहन देने और हवाई यात्रा को आम जनता के लिए किफायती बनाने के लिए 21 अक्टूबर, 2016 को क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) की शुरुआत की थी. तब से इस योजना के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. पहली आरसीएस-उड़ान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 27 अप्रैल, 2017 को शिमला में किया था. भारत में छोटे शहरों को जोड़ने वाली आरसीएस उड़ान शुरू करने के लिए 106 आरसीएस हवाई अड्डों/वाटर एरोड्रोम (76 उपयोग में न आने वाले, 20 क्षमता से कम उपयोग वाले और 10 वाटरड्रोम) तथा 31 हेलिपोर्ट की पहचान की गई है. 46 पर्यटन आरसीएस मार्गों सहित 706 आरसीएस मार्ग उड़ान के तहत 19 चुनिंदा एयरलाइन ऑपरेटरों को प्रदान किये गये हैं. आरसीएस उड़ानें 40 आरसीएस (23 उपयोग में न आने वाले और 17 क्षमता से कम उपयोग वाले) से शुरू की गई हैं और दुर्गापुर आरसीएस उड़ान के मानचित्र पर नए हवाई अड्डा है.
नागर विमानन मंत्रालय ने हवाई सम्पर्क को प्रोत्साहन देने और हवाई यात्रा को आम जनता के लिए किफायती बनाने के लिए 21 अक्टूबर, 2016 को क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) की शुरुआत की थी. तब से इस योजना के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. पहली आरसीएस-उड़ान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 27 अप्रैल, 2017 को शिमला में किया था. भारत में छोटे शहरों को जोड़ने वाली आरसीएस उड़ान शुरू करने के लिए 106 आरसीएस हवाई अड्डों/वाटर एरोड्रोम (76 उपयोग में न आने वाले, 20 क्षमता से कम उपयोग वाले और 10 वाटरड्रोम) तथा 31 हेलिपोर्ट की पहचान की गई है. 46 पर्यटन आरसीएस मार्गों सहित 706 आरसीएस मार्ग उड़ान के तहत 19 चुनिंदा एयरलाइन ऑपरेटरों को प्रदान किये गये हैं. आरसीएस उड़ानें 40 आरसीएस (23 उपयोग में न आने वाले और 17 क्षमता से कम उपयोग वाले) से शुरू की गई हैं और दुर्गापुर आरसीएस उड़ान के मानचित्र पर नए हवाई अड्डा है.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Jul 20, 2019
11:08 AM IST
11:08 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़