जनवरी से महंगी हो जाएंगी TOYOTA की गाड़ियां, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम
टोयोटा ने एक बयान में कहा कि बढ़ती विनिर्माण लागत के लगातार दबाव का नियमित आकलन करने के बाद वह कीमत वृद्धि पर विचार कर रही है. रुपये में गिरावट के चलते उसकी विनिर्माण लागत पर काफी प्रभाव पड़ा है.
विनिर्माण लागत बढ़ रही है जिसके चलते उसने इस वृद्धि का निर्णय किया गया.
विनिर्माण लागत बढ़ रही है जिसके चलते उसने इस वृद्धि का निर्णय किया गया.
जापान की वाहन बनाने वाली कंपनी टोयोटा की भारतीय इकाई टोयोटा किर्लोस्कर मोटर 1 जनवरी 2019 से अपने वाहनों की कीमतों में चार प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी. मंगलवार को कंपनी ने कहा कि रुपये में गिरावट से उसकी विनिर्माण लागत बढ़ रही है जिसके चलते उसने इस वृद्धि का निर्णय किया है. टोयोटा ने एक बयान में कहा कि बढ़ती विनिर्माण लागत के लगातार दबाव का नियमित आकलन करने के बाद वह कीमत वृद्धि पर विचार कर रही है. कंपनी ने कहा,‘‘रुपये में गिरावट के चलते उसकी विनिर्माण लागत पर काफी प्रभाव पड़ा है.’’
कंपनी का कहना है कि वह लंबे समय से इस अतिरिक्त लागत का बोझ उठा रही थी, ताकि ग्राहकों को कीमत वृद्धि से बचाया जा सके. कंपनी ने कहा, ‘‘उच्च लागत का दबाव लगातार बने रहने के चलते हमें इसका कुछ बोझ ग्राहकों के ऊपर डालना होगा. टोयोटा 1 जनवरी 2019 से सभी मॉडलों की कीमत चार प्रतिशत तक बढ़ाने पर विचार कर रही है.’’कंपनी अभी देश में हैचबेक लीवा से एसयूवी लैंड क्रूजर जैसे कई वाहन मॉडल की बिक्री करती है. इनकी कीमत 5.25 लाख रुपये से 1.41 करोड़ रुपये के बीच है.
BMW ने पहले ही बढ़ाए दाम
बीएमडब्ल्यू हाल में ही अगले वर्ष जनवरी से भारत में अपने उत्पाद की कीमत में चार प्रतिशत तक की वृद्धि करने की घोषणा कर चुकी है. कंपनी एसयूवी एक्स 1 से 7 सीरीज़ सेडान तक भारत में विभिन्न प्रकार के वाहन बेचती है, जिसका एक्स-शोरूम मूल्य 34.5 लाख रुपये से 2.45 करोड़ रुपये के दायरे में है.
TRENDING NOW
इन कंपनियों ने भी बढ़ाए थे दाम
होंडा ने भारत में अपनी कारों की कीमतों में बीते जुलाई महीने में कीमतें बढ़ाने का फैसला किया था. तब 1 अगस्त से सभी कारों की कीमत 10,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक बढ़ाई थी. अगस्त में ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6100 रुपये तक महंगी कर दी थी. जानकारों का कहना है कि नए साल की शुरुआत में कई कार कंपनियां अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर सकती हैं. इससे हर सेगमेंट की कारें महंगी हो सकती हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
05:16 PM IST