मात्र 30000 रुपए में बुक कराएं TATA की यह पॉवरफुल एसयूवी, जानिए क्या है ऑन रोड प्राइस
Tata Harrier की बुकिंग शुरू हो गई है. ग्राहक आजसे 30 हजार रुपए देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं.
इसका ऑन रोड प्राइस 16 लाख से 21 लाख रुपए के बीच होगा. (फाइल फोटो)
इसका ऑन रोड प्राइस 16 लाख से 21 लाख रुपए के बीच होगा. (फाइल फोटो)
टाटा मोटर्स का बहुप्रतीक्षित एयसूवी Tata Harrier की बुकिंग शुरू हो गई है. ग्राहक आज (15 अक्टूबर) से 30 हजार रुपए देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं. इस 5 सीटर कार की बिक्री जनवरी 2019 से शुरू होने की उम्मीद है. इसका ऑन रोड प्राइस 16 लाख से 21 लाख रुपए के बीच होगा.
लैंड रोवर प्लेटफॉर्म पर है आधारित
यह कार लैंड रोवर वाले ओमेगा प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसमें 140 हॉर्स पावर का इंजन होगा. इंजन की क्षमता 2.0 लीटर यानी 2000 सीसी के करीब है. यह क्रायोटेक डीजल इंजन है. इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गीयरबॉक्स है. 5 सीटर Harrier का मुकाबला ह्युंदई ई की क्रेटा और निसान की लॉन्च होने वाली गाड़ी किक्स के साथ होगी. यह पहली ऐसी SUV है जो H5X SUV कॉन्सेप्ट मॉडल पर आधारित है. यह कंपनी की प्रीमियम एसयूवी होगी.
बाजार में मचेगी प्रतिस्पर्धा
गाड़ीवाड़ी की वेबसाइट की खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स की इस नई एसयूवी से बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. इसमें डिस्कवरी स्पोर्ट का व्हीलबेस होगा. प्रोडक्शन मॉडल काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होने की उम्मीद है. इसमें हेडलैम्प को एलईडी डीआरएल्स से लैस कर दिया जा सकता है. हैरियर को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है. Tata Harrier एक कॉम्पैक्ट SUV है जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान प्रदर्शित किया गया था. कंपनी ने इस एसयूवी के लिए अपने अधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया है.
01:42 PM IST