महंगे पेट्रोल-डीजल से सितंबर में वाहनों की बिक्री तीन महीने में सबसे कम रही, जानें कितनी घटी
सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा कि वाहनों की बिक्री की मुख्य वजह कच्चे तेल की कीमत में आई बढ़ोतरी है.
देश में कार समेत अन्य वाहनों की कुल बिक्री सितंबर में काफी घट गई. सालाना आधार पर यह गिरावट 5.6 प्रतिशत दर्ज की गई है. सितंबर में कुल 2,92,658 वाहनों की बिक्री हुई है. लोगों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के रुझान को देखते हुए स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) का रुख किया, जिससे कुल बिक्री में इसका असर देखने को मिला. इसके अलावा बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी का असर दोपहिया वाहनों की कम बिक्री के रूप में देखने को मिला. वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी.
यात्री कार की बिक्री 5.5. प्रतिशत घटी
लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, बीते माह यानी सितंबर में यात्री कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस दौरान कुल 1,97,124 कारों की बिक्री हुई. इसी तरह एसयूवी गाड़ियों की बिक्री में भी सालाना आधार पर 8.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. कुल एसयूवी की सितंबर में बिक्री 77,378 इकाई रही. सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा कि वाहनों की बिक्री की मुख्य वजह कच्चे तेल की कीमत में आई बढ़ोतरी है. पिछले साल सितंबर में ही नवरात्रि के दौरान बिक्री अच्छी रही थी. वढेरा ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि दूसरी छमाही में त्योहारी सीजन की वजह से गाड़ियों की बिक्री में तेजी आएगी. उम्मीद है कि साल अंत तक वाहनों की बिक्री हमारे लक्ष्य (9-11 प्रतिशत) को हासिल कर लेगी.
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में सुधार
सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की तरफ से सड़कों पर विशेष ध्यान देने और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण की वजह से सितंबर के दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 24.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस महीने कुल 95,867 वाणिज्यिक वाहन बिके. इसी तरह मध्यम और भारी वाहन वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 25.9 प्रतिशत बढ़कर 39,208 रही. हल्के वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 22.9 प्रतिशत बढ़कर 56,659 इकाई दर्ज की गई. सियाम का कहना है कि कुल वाहन की बिक्री में गिरावट में केरल में आई भयंकर बाढ़ और महंगे बीमा ने बड़ी भूमिका निभाई.
11:16 AM IST