भारत में लॉन्च हुई JawaPerak बाइक, कीमत ₹1.95 लाख, जानिए क्या हैं फीचर्स
महिंद्रा एंड महिंदा (M&M) की सब्सिडरी कंपनी क्लासिक लीजेंट ने जावा पेराक (JawaPerak) बाइक को भारत में लांच कर दिया है. इस गाड़ी की कीमत 1.95 लाख रुपये रखी गई है. ये कस्टम स्टाइल बाइक है. ये भारत में रॉयल इनफील्ड, हार्ले डेविडसन और बजाज डोमिनार को टक्कर देगी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में लांच की जावा पेराक (फाइल फोटो)
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में लांच की जावा पेराक (फाइल फोटो)