HERO ने उतारी इलेक्ट्रिक साइकिल, बाइक के बराबर है कीमत और दम
हीरो साइकिल (Hero Cycles) ने यामहा (Yamaha) मोटर्स ने ज्वाइंट वेंचर में इलेक्ट्रिक साइकिल EHX20 लॉन्च की है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल के खरीदारों के लिए खास बात यह है कि कंपनी इसकी आफटर सेल्स सर्विस भी देगी.
इलेक्ट्रिक साइकिल 60 से 70 किमी तक चलेगी. (Zee Biz)
इलेक्ट्रिक साइकिल 60 से 70 किमी तक चलेगी. (Zee Biz)
हीरो साइकिल (Hero Cycles) ने यामहा (Yamaha) मोटर्स ने ज्वाइंट वेंचर में इलेक्ट्रिक साइकिल EHX20 लॉन्च की है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल के खरीदारों के लिए खास बात यह है कि कंपनी इसकी आफटर सेल्स सर्विस भी देगी. यानि साइकिल खरीदने के बाद कोई परेशानी खड़ी होती है तो कस्टमर केयर को बता सकते हैं. इस पर कंपनी आपको घर पर ही सेवा मुहैया कराएगी.
25 किमी की रफ्तार से भागेगी
कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. इसके लिए DL भी नहीं बनवाना होगा. साइकिल की लॉन्चिंग पर कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक साइकिल का मार्केट दुनियाभर में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये का है. इलेक्ट्रिक साइकिल की बिक्री अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर होगी. यानि कंपनी इसे बेचने के लिए सभी मीडियम अपनाएगी. कंपनी लाइफस्टाइल चैनल का सहारा भी लेगी.
20 गियर वाली साइकिल
हीरो पहले से ही लेक्ट्रो ब्रांड हाइब्रिड इलेक्ट्रिक साइकिल बेच रही है. यामाहा के साथ लॉन्च यह इलेक्ट्रिक साइकिल यामहा की तकनीक से लैस है. इसे हीरो का डिजाइन दिया गया है. कंपनी के मुताबिक फुल चार्ज पर इलेक्ट्रिक साइकिल 60 से 70 किमी तक चलेगी. फुल चार्जिंग साढ़े तीन घंटे में होगी. साइकिल में पावर मोटर सेंटर दिया गया है. इसमें 20 गियर हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 1.35 लाख रुपये रखी है.
05:53 PM IST