Google ने शुरू की Ola जैसी सर्विस, बताएगी ऑटो रिक्शे का किराया और रूट
Google ने Google Maps में Ola जैसे फीचर की शुरुआत की है. इससे दिल्ली के लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट टैब में अब ऑटो रिक्शा भी देख पाएंगे.
Google Maps बताएगी ऑटो का किराया और रूट (फोटो: DNA)
Google Maps बताएगी ऑटो का किराया और रूट (फोटो: DNA)
Google ने Google Maps में Ola जैसे फीचर की शुरुआत की है. इससे दिल्ली के लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट टैब में अब ऑटो रिक्शा भी देख पाएंगे. इस मोड को सेलेक्ट करने के बाद यात्रा करने वालों को बेहतर रूट और अनुमानित किराया भी गूगल मैप पर दिखेगा. Google के अनुसार, इससे लोगों के लिए यात्रा करना आसान हो जाएगा. हालांकि, आप इसके जरिए ऑटो रिक्शा की बुकिंग नहीं करवा पाएंगे. यह नया फीचर Google Maps के पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कैब मोड के बीच में दिखेगा. यह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा साझा किए गए किराए के मॉडल और संभावित ट्रिप रूट के आधार पर काम करेगा.
Google Maps ऑटो यात्रियों की ऐसे करेगा मदद
Google Maps के प्रोडक्ट मैनेजर विशाल दत्ता ने बताया कि जिन यात्रियों को अभी रूट या किराये के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है वह ज्यादातर मामलों में अधिक किराये का भुगतान करते हैं. दत्ता ने कहा कि इस फीचर के सहारे यात्री बेहतर प्लानिंग कर सकते हैं. उन्हें पहले से मालूम होगा कि ऑटो रिक्शा का किराया उन्हें कितना देना है और गंतव्य तक पहुंचने के लिए उनके लिए कौन सा रूट लेना बेहतर रहेगा.
दूसरे शहरों के लिए अपनी योजना का Google ने नहीं किया खुलासा
दिल्ली के लोगों के लिए तो Google ने Google Maps में इस फीचर की शुरुआत कर दी है लेकिन यह जानकारी नहीं दी कि देश के अन्य शहरों में इस सेवा की शुरुआत कबतक की जाएगी. Google Maps की यह सर्विस एंड्रॉयड डिवाइसेज पर उपलब्ध है. इसके लिए आपको Google Maps ऐप को अपडेट करना होगा.
01:50 PM IST