15 मई को कितना चढ़ा सोना? जानें Gold-Silver के क्या चल रहे हैं दाम
Gold Price Today: MCX पर सोना 67 रुपये (0.09%) की तेजी के साथ 72,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. चांदी में भी हल्की तेजी दिखाई दी. सिल्वर MCX पर 50 रुपये (0.06%) की तेजी के साथ 85,467 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था.
Gold Price Today: ग्लोबल बाजारों में सोने की कीमतों में लौटती तेजी देखकर घरेलू वायदा बाजार में भी सोना बुधवार (15 मई) को बढ़त पर दिखाई दिया. MCX पर सोना 67 रुपये (0.09%) की तेजी के साथ 72,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. मंगलवार को मेटल 72,297 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी में भी हल्की तेजी दिखाई दी. सिल्वर MCX पर 50 रुपये (0.06%) की तेजी के साथ 85,467 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. पिछले सत्र में चांदी 85,417 रुपये पर बंद हुआ था.
ग्लोबल बाजारों में क्यों आई तेजी?
ग्लोबल बाजारों में सोने में तेजी लौटी है. अमेरिका में अनुमान से ज्यादा महंगाई दर रहने पर डॉलर और यूएस की बॉन्ड यील्ड में थोड़ी नरमी आई है. उधर सोमवार को 1 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने के बाद यूएस में स्पॉट गोल्ड 0.7 पर्सेंट चढ़कर 2,351 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. यूएस गोल्ड फ्यूचर भी 0.6 पर्सेंट चढ़ा और 2,356 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सर्राफा बाजार के रेट
दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी में गिरावट आई थी. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राजधानी के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने में गिरावट रही और यह 200 रुपये टूटकर 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 800 रुपये उछलकर 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
10:47 AM IST