खुशखबरी! मूंग के बीज पर 75% सब्सिडी दे रही ये सरकार, नोट कर लें अंतिम तारीख
Sarkari Yojana: किसानों की मदद के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बड़ी पहल की है. राज्य सरकार ने किसानों (Farmers) को ग्रीष्मकालीन मूंग बीज पर सब्सिडी देने का फैसला किया है.
Sarkari Yojana: बेहतर फसल और बंपर उत्पादन के लिए उन्नत किस्म के बीज बहुत जरूरी होते हैं. बेहतर बीज के इस्तेमाल से किासनों की आमदनी बढ़ती है. किसानों की मदद के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बड़ी पहल की है. राज्य सरकार ने किसानों (Farmers) को ग्रीष्मकालीन मूंग बीज पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. ग्रीष्मकालीन मूंग बीज पर राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी (Subsidy) पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मुताबिक, ग्रीष्मकालीन मूंग का बीज लेने के लिए हरियाणा सरकार ने पहल की है. किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग के बीज पर 75 फीसदी दी जाएगी. किसान भाइयों को केवल 25 फीसदी राशि ही बीज खरीदते समय जमा करवानी होगी. यह हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केन्द्रों के माध्यम से किसानों (Farmers) को बीज वितरित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार किसानों को सब्सिडी पर दे रही Solar Pump, ऑनलाइन आवेदन शुरू, ₹5 हजार जमा करना होगा टोकन मनी
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
ग्रीष्मकालीन मूंग का बीज लेने के लिए किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट agriharyana.gov.in/ पर जाकर किसान को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू चुकी है और 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तारीख है.
मूंग में खरीफ के मौसम में पीली मोजैक रोग का अधिक प्रकोप होने के कारण इसकी औसत उपज बहुत कम प्राप्त होती है. इसी बात को ध्यान में रखकर मूंग की खेती को जायद में करने पर बल दिया गया है.
01:55 PM IST