FADA June Auto Sales: 2W सेगमेंट में Hero MotoCorp का रहा दबदबा, PV में मारुति ने मारी बाजी, देखें लिस्ट
FADA June 2023 Auto Sales: FADA की रिलीज के मुताबिक, सभी व्हीकल कैटेगरी जैसे 2 Wheeler, 3 Wheeler, Passenger Vehicle, Tractor और Commercial Vehicle की रिटेल बिक्री में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.
FADA ने जारी किए जून महीने की बिक्री आंकड़ें
FADA ने जारी किए जून महीने की बिक्री आंकड़ें
FADA June 2023 Auto Sales: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलरशिप (FADA) ने जून महीने के लिए ऑटो रिटेल सेल्स (Auto Retail Sales) के नंबर्स जारी कर दिए हैं. जून महीने के लिए रिटेल सेल्स की बात करें तो बीते साल के मुकाबले इस साल जून महीने में रिटेल सेल्स में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. FADA की रिलीज के मुताबिक, सभी व्हीकल कैटेगरी जैसे 2 Wheeler, 3 Wheeler, Passenger Vehicle, Tractor और Commercial Vehicle की रिटेल बिक्री में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. टू- व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा बना रहा और पैसेंजर व्हीकल में मारुति सुजुकी ने बाजी मारी है. इन सभी कैटेगरी में क्रमश: 7%, 75%, 5%, 41% और 0.5% रिटेल सेल्स हुई है. FADA के मुताबिक, कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कोविड-19 (Covid-19) से पहले का लेवल आ चुका है और यहां रिकवरी देखने को मिली है, लेकिन 2W सेगमेंट अभी भी कोविड-19 वाले चरण से पहले कम सुधार देखने को मिला है.
इन सेगमेंट्स में दिखी Record High Sales
जून 2023 में कई सेगमेंट्स में जबरदस्त सेल्स देखने को मिली है. इसमें 3W, Passenger Vehicle और Tractor जैसे सेगमेंट्स शामिल हैं. बीते साल की जून बिक्री की बात करें तो इसकी तुलना में इन सेगमेंट्स में रिकॉर्ड हाई सेल्स दर्ज हुई है.
ये भी पढ़ें: Bajaj Triumph Speed 400 Vs Harley Davidson X440: दोनों की कीमत ₹2.5 लाख से कम, कौन किससे बेहतर
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
FADA के मुताबिक, टू-व्हीलर मार्केट पर अभी भी इकोनॉमिक प्रेशर और सप्लाई चैलेंजेस बने हुए हैं. इसके अलावा FAME सब्सिडी घटाने की वजह से भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electirc Vehicel Sales) पर इसका खासा असर पड़ा है.
Passenger Vehicle में दिख सकती है और तेजी
FADA का कहना है कि मौजूदा समय में पैसेंजर व्हीकल्स पर डिमांड के मुताबिक सप्लाई कम होने और इन्वेंट्री प्रेशर की वजह से बिक्री पर थोड़ा असर देखने को मिला है, लेकिन आने वाले फेस्टिव सीजन (Festive Season) में यहां सुधार देखने को मिल सकता है. अगस्त के अंत तक पैसेंजर व्हीकल्स में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है.
किस सेगमेंट में कितनी रही बिक्री (YoY)
- जून में PV रिटेल बिक्री 4.8% बढ़कर 2.95 Lk यूनिट (YoY)
- जून में CV रिटेल बिक्री 0.44% बढ़कर 73,212 यूनिट (YoY)
- जून में ट्रैक्टर रिटेल बिक्री 41% बढ़कर 98,660 यूनिट (YoY)
- जून में 3-व्हीलर रिटेल बिक्री 75.5% बढ़कर 86,511 यूनिट (YoY)
- जून में 2-व्हीलर रिटेल बिक्री 6.77% बढ़कर 13.1 Lk यूनिट (YoY)
- जून में गाड़ियों की कुल रिटेल बिक्री 9.6% बढ़कर 18.6 LK यूनिट (YoY)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:33 PM IST