Jun 8, 2023, 06:53 PM IST

क्या ₹1,000 के नोट वापस आएंगे? RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिया जवाब

ZeeBiz Webdesk

RBI ने पिछले महीने देश में 2,000 के करेंसी नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया था. इसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जिनमें से एक है- "क्या 1,000 के नोट वापस आएंगे?"

RBI MPC की मीटिंग के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास की PC में उनसे इसे लेकर सवाल पूछा गया.

Zee Business ने गवर्नर से पूछा कि "2000 के नोट के बाद क्या 500 के नोट भी वापस लेकर 1000 के नोट दोबारा लायेगा RBI?"

इस पर दास ने हंसते हुए कहा कि "इस बारे में तो मुझे कोई जानकारी नहीं है." उन्होंने कहा कि अभी आगे का ऐसा कोई विचार भी नहीं है.

मुद्दा साफ करते हुए गवर्नर ने अपील की कि इसे लेकर बहुत अटकलबाजी न की जाए. उन्होंने जनता से भी अपील की कि ऐसी अटकलों पर भरोसा न करें.

RBI गवर्नर ने बताया कि नोट वापस लिए जाने के बाद से अबतक 1.80 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ चुके हैं.

उन्होंने कहा कि दो हजार रुपये के करीब 85 प्रतिशत नोट बैंक खातों में जमा किए जा रहे हैं, जबकि बाकी नोटों को छोटे मूल्य वर्ग के नोटों से बदला जा रहा है.