Jan 23, 2024, 02:10 PM IST

राम लला ने धारण किए हैं 14 दिव्य आभूषण, यहां देखें पूरी लिस्ट!

Kajal Jain

भगवान राम के 5 साल के बाल विग्रह रूप और उनी मुसकान पर पूरी दुनिया मोहित हो रही है

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में राम लला ने शीश से लेकर चरणों तक करीब 5 किलो के सोने के गहने धारण किए हैं

सोने के मुकुट से लेकर पैरों की पाजनियां तक के सभी आभूषणों को यतींद्र मिश्र की परिकल्पना से अंकुर आनन्द की संस्थान हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स, लखनऊ ने बनाया हैं 

ये कोई आम गहने नहीं है. इन गहनों की डिजाइनिंग रामायण, श्रीमद्वाल्मीकि रामायण, श्रीरामचरिमानस तथा आलवन्दार स्तोत्र के आधार पर किया गया है

राम लाला के वस्त्रों पर शुद्ध सोने की जरी और तारों से काम किया गया है. इनमें वैष्णव मंगल चिन्ह- शंख, पद्म, चक्र और मयूर अंकित हैं

भगवान राम पीताम्बर धोती, लाल रंग के पटुके/अंगवस्त्रम से सुशोभित हैं, जिनकी डिजाइनिंग निर्माण श्री अयोध्या धाम में रहकर दिल्ली के वस्त्र सज्जाकार श्मनीष त्रिपाठी ने किया है

भगवान का श्रृंगार करीब 17 आभूषणों से किया गया है जिसमें शीष पर मुकुट या किरीट, कुण्डल, कण्ठा, भगवान के हृदय, पदिक, वैजयन्तीमाल, करधनी, भुजबन्ध, कंगन, मुद्रिका

पैरों में छड़ा और स्वर्ण पैजनियां, बाएं हाथ में स्वर्ण का धनुष, दाहिने हाथ में स्वर्ण का बाण, गले में रंग-बिरंगे फूलों की आकृतियों वाली वनमाला

भगवान राम के मस्तक पर हीरे-माणिक्य का पारंपरिक मंगल-तिलक और प्रभा-मण्डल के ऊपर स्वर्ण छत्र लगा है. चरणों सुसज्जित कमल पर भी स्वर्ण माला सजाई गई है

अयोध्या नगरी में भगवान राम 5 वर्षीय बालरूप में विराजमान है जिनके सम्मुख खेलने के लिए चांदी के खिलौने- झुनझुना, हाथी, घोड़ा, ऊँट, खिलौनागाड़ी तथा लट्टू रखा गया है