Jan 22, 2024, 05:08 PM IST

आम जनता के लिए कब खुलेंगे भगवान राम के दर्शन?

Kajal Jain

अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम के बालविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है

500 साल के लंबे इंतजार के बाद राम लला अपने जन्म स्थान पर विराजमान हो चुके हैं

श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आम श्रद्धालुओं के लिए राम लला के दर्शन खोल दिए हैं. 23 जनवरी से आम जनता राम लाल की छवि को निहार पाएगी 

सुबह 7:00 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक दर्शन खुलेंगे. 2:30 घंटे के विश्राम और भोग आदि के बाद दोपहर में 2:00 बजे से शाम 7:00 तक राम लाल दोबारा दर्शन देंगे

रोजाना राम लला की तीन बार आरती होगी. पहली- सुबह 6:30 बजे- श्रृंगार आरती, दूसरी- दोपहर 12 बजे- भोग आरती और तीसरी शाम को 7:30 बजे- संध्या आरती

एक वक्त में केवल 30 आम श्रद्धालुओं को आरती में शामिल होने की अनुमति होगी जिसके लिए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को वैलिड पहचान पत्र (ID Proof) दिखाके पास लेने होंगे

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही लोग राम मंदिर के दर्शन खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच साइबर ठग भी तेजी से सक्रिय होते जा रहे हैं

करीब 16 लाख लोगों से अयोध्या राम मंदिर के नाम पर चंदा देने, वीआईपी दर्शन कराने या ऑनलाइन प्रसाद फ्री में उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी हुई है

इन मैसेज में लोगों को 51 रुपये या 11 डॉलर में प्रसाद, राम की तस्वीर वाली टी-शर्ट, रामनाम की चरण पादुका, भगवान राम के नाम के झंडे और अन्य वस्तुओं का लालच दिया जा रहा है

इस मामले में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी एडवायजरी जारी की है और लोगों को ऐसे विज्ञापन, लिंक या मैसेज से ना जुड़ने को कहा है

इसलिए सावधान रहें क्योंकि आस्था के नाम पर आपकी जरा सी चूक आपका बैंक खाता खाली करा सकती है. देशभर से 16 लाख लोग ऐसी ठगी के झांसे में आ चुके हैं