Jan 2, 2024, 11:59 PM IST

अब फ्री में नहीं मिलेगा WhatsApp का यह फीचर, 2024 में यूजर्स को देने होंगे पैसे

Mohini Bhadoria

सभी यूजर्स वॉट्सऐप की चैट्स, मीडिया जैसे डेटा को गूगल ड्राइव पर शेयर करते हैं.

Google Drive में WhatsApp Chat के बैकअप की सुविधा अभी तक एकदम फ्री है.

साल 2024 के शुरुआती 6 महीने WhatsApp Chat Backup गूगल ड्राइव स्टोरेज लिमिट में रहेगी. ये उनके लिए है, जो 15GB तक के स्टोरेज पर निर्भर थे.

यानी जो लोग अपनी खास फोटो, वीडियो, चैट को सेफ रखने के लिए गूगल ड्राइव पर निर्भर थे, अब उन्हें WhatsApp के साथ Google One के माध्यम से ज्यादा स्टोरेज खरीदने पर विचार करना होगा.

Google One और Google Drive से जुड़े सब्सक्रिप्शन प्लान मंथली और सालाना आधार पर 3 मेन प्लांस देता है.

मंथली बेसिक प्लान (100GB) £1.59 / $1.99, स्टैंडर्ड (200GB) £2.49 / $2.99. प्रीमियम (2TB) £7.99 / $9.99 शामिल हैं.

सालाना प्लांस की बात करें तो बेसिक (100GB) प्लान के लिए £15.99 / $19.99, स्टैंडर्ड (200GB) के लिए £24.99 / $29.99 और प्रीमियम (2TB) के लिए £79.99 / $99.99 देने होंगे.

भारत में इन प्लांस की कितनी कीमत रहेंगी, इसकी अनाउंसमेंट कंपनी ने अभी नहीं की है.