Jan 15, 2024, 06:13 PM IST

AI की मदद से कैसे कमाएं YouTube से पैसा?

Mohini Bhadoria

अगर आप भी वीडियो बनाने के शौकीन है और यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ट्रिक्स लेकर आए हैं.

कंटेंट क्रिएट करने के बाद सबसे अहम रोल होता है उस पर ट्रैफिक लाना. अगर आप वीडियो पर अच्छे व्यूज-शेयर पाना चाहते हैं तो वीडियो के लिंक को इंस्टाग्राम-वॉट्सऐप-फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं. वहीं यूट्यूहब URL को आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. 

चैनल पर बढ़ाएं ट्रैफिक

क्वालिटी कंटेंट बनाने के लिए वीडियो का अच्छा एडिट होना जरूरी है. इसके लिए आप Descript नाम का एडिटिंग सॉफ्टवेयर ले सकते हैं. यहां वीडियो रिकॉर्ड करने से लेकर ट्रांसक्रिप्ट तक सबकुछ हो जाता है. Descript का AI फीचर ऑटोमैटिकली वीडियोज में कई करेक्शन कर देता है. 

AI की मदद से करें वीडियो एडिट

कंटेंट बनाने के लिए यूजर्स Cohesive AI का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये वीडियो स्क्रिप्ट से लेकर कैप्शन, AI निर्मित वॉयसोवर जैसे कामर के लिए AI केपेबिलिटीज देता है. इसके अलावा Pictory का भी यूज आप कर सकते हैं.

कंटेंट बनाने के लिए AI टूल्स का करें यूज

अगर आप क्वालिटी कंटेंट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए ChatGPT की मदद ले सकते हैं. हर वीडियो के लिए स्पेसिफिक विषय चुनने के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. यह आपकी प्रारंभिक ड्राफ्ट तैयार करके स्क्रिप्ट राइटिंग के प्रोसेस में मदद कर सकती है.

क्वालिटी कंटेंट बनाने में मदद करेगा AI

यूट्यूब पर वीडियो बनाने से पहले AI का इस्तेमाल करके अपने YouTube चैनल के प्राथमिक विषय को समझें. Google Trends की यूज करें, जो YouTube पर सबसे ज्यादा ढूंढने वाले सब्जेक्ट्स को बताता है. आप ChatGPT की भी मदद ले सकते हैं.

YouTube चैनल का करें प्राइमरी गोल निर्धारित

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप YouTube से AI की मदद से तगड़ी कमाई कर सकते हैं.