Dec 6, 2023, 04:13 PM IST

WhatsApp के स्टेटस को ऐसे करें Instagram पर शेयर

Mohini Bhadoria

वॉट्सऐप का सबसे खास अपडेट Status यूजर्स के लिए काफी इंटरेस्टिंग है.

वॉट्सऐप ने यूजर्स को नया अपडेट दिया है, जहां वॉट्सऐप की स्टेटस को इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर पाएंगे.

अगर आप वॉट्सऐप के स्टेटस को इंस्टाग्राम पर शेयर करना चाहते हैं तो सबसे पहले प्ले स्टोर से उसे अपडेट करें.

अपडेट करने के बाद यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर शेयर कर सकेंगे.

सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर स्टेटस प्राइवेसी पर जाएं. फिर Share My Status Updates पर क्लिक करें. 

कैसे करें इस फीचर का यूज?

जहां पहले नंबर पर Facebook है और दूसरे नंबर पर है Instagram. वहां अपनी ID Log in कर लें.

इसके बाद आपके WhatsApp Status ऑटोमौटिकली इंस्टाग्राम-फेसबुक पर अपलोड होने शुरू हो जाएंगे.