Jan 15, 2024, 06:09 PM IST

कोई और तो नहीं पढ़ रहा आपकी WhatsApp Chat? ऐसे खुलेगा भेद

ZeeBiz Webdesk

WhatsApp अपने प्राइवेसी फीचर के लिए सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग ऐप है. 

ऐसे में अगर कोई आपकी प्राइवेसी पर सेंध लगा दे तो यह मुश्किल भरा हो सकता है. 

WhatsApp के इस फीचर के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपके WhatsApp पर कौन चुपके से आपकी चैट पढ़ रहा है. 

Whatsapp पर एक खास फीचर होता है- Link Device. इसकी मदद से आप चेक कर सकते हैं कि आपका Whatsapp कौन यूज कर रहा है. 

आपको स्मार्टफोन  पर Whatsapp ओपन करना होगा, इसके बाद राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें. 

Steps To Follow

यहां आपको Link Device ऑप्शन पर क्लिक करना है. यहां एक नई विंडो ओपन होगी. 

इसमें यूजर्स आसानी से देख पाएंगे कि आपका डिवाइस कहां लॉगिन है. 

अगर आपका WhatsApp कहीं लॉगिन है तो आप Last Activity से लेकर Login Status तक सब जान सकते हैं. 

अपने लॉगिन डिवाइस को लॉगआउट करने के लिए उस पर क्लिक करें और लॉगआउट कर दें.  

लॉगआउट करें