Jan 15, 2024, 05:58 PM IST

31 जनवरी के बाद बंद हो जाएगा आपका FasTag! जानें आखिर क्यों?

ZeeBiz Webdesk

NHAI ने कहा है कि 31 जनवरी से पहले फास्टैग की KYC पूरी कर लें वरना ये बंद हो जाएगा.

यहां हमने FasTag की KYC अपडेट करने के स्टेप्स बताएं हैं.

STEP 1: IHMCL ग्राहक पोर्टल में लॉगिन करने के लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर जाएं. 

STEP 2: मोबाइल नंबर और पासवर्ड या OTP के साथ अकाउंट लॉग इन करें.

STEP 3: डैशबोर्ड के बाईं ओर के मेनू में, "My Profile" विकल्प चुनें.

STEP 4: यहां आप KYC के समय सबमिट की गई प्रोफाइल डिटेल्स देख सकते हैं.

STEP 5: KYC के सब-सेक्शन में "Customer Type" में जरूरी जानकारी भरें.

STEP 6: आपको KYC वेरिफिकेशन से पहले डिस्क्लेमर पर टिक करना होगा.