Jan 15, 2024, 01:06 PM IST

राम मंदिर की शोभा बढ़ाएंगे देश-दुनिया से अयोध्या पहुंचे ये विशेष तोहफे

Kajal Jain

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश और दुनिया से करीब 3,000 से ज्यादा अनोखे तोहफे अयोध्या भेजे जा चुके हैं

हैदराबाद के चल्ला श्रीनिवास शास्त्री भगवान राम के खड़ाऊ (1 किलो सोने और 7 किलो चांदी से बने)लेकर राम लला के जन्मस्थान अयोध्या आएंगे

नेपाल में सीता जी की जन्मभूमि- जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर से भगवान राम के लिए 3000 से ज्यादा उपहार लगभग 30 वाहनों के जरिये अयोध्या आ चुके हैं. इसमें कपड़े और आभूषण शामिल हैं

रामायण महाकाव्य में वर्णित अशोक वाटिका से एक शिला राम मंदिर को भेंट की गई है

गुजरात के वडोदरा में तैयार 108 फुट लंबी, 3,610 किग्रा वजनी और 3.5 फुट चौड़ी अगरबत्ती अयोध्या मंदिर के लिए भेजी गई है

गुजरात ने दरियापुर में अखिल भारतीय दबगर समाज ने मंदिर का वाद्ययंत्र 'नगारू' तैयार किया है, जो राम मंदिर के प्रांगण में स्थापित किया जाएगा

यूपी के एटा के जलेसर में अष्टधातु से 2,100 किलोग्राम वजन का घंटा तैयार किया गया है. 2 साल की अवधि में बना ये घंटा राम मंदिर की शोभा बढ़ाएगा

यूपी के लखनऊ के सब्जी विक्रेता 52 वर्षीय अनिल कुमार साहू ने 75 सेमी व्यास वाली घड़ी राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को उपहार में दी है, जो 8 देशों का समय बताती है

सूरत के एक हीरा व्यापारी ने 40 कारीगरों की मदद से राम मंदिर थीम पर 5,000 अमेरिकी हीरे और 2 किलोग्राम चांदी से नाय़ाब हार बनाया है. 35 दिन में तैयार ये हार राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट किया है

गुजरात के वडोदरा के किसान अरविंदभाई मंगलभाई पटेल ने पंचधातु से 1,100 किलोग्राम वजन का एक विशाल दीपक तैयार किया है, जो 9.25 फुट ऊंचा और 8 फुट चौड़ा है

नागपुर के शेफ विष्णु मनोहर ने ऐलान किया है कि वो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले भक्तों के लिए 7,000 किलोग्राम ‘‘राम हलवा’’ तैयार करेंगे

मथुरा का श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान अयोध्या में ‘यज्ञ’ के लिए 200 किलोग्राम लड्डू और तिरूपति में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के संरक्षक, तिरुमला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) की ओर से 1 लाख लड्डू भेजे जाएंगे

राम मंदिर  के लिए 18 सोने के दरवाजे बनाए गए हैं. महाराष्ट्र की सागवान की लकड़ी से बने 46 दरवाजों में से 18 पर सोने की परत चढ़ी हुई है