Jan 17, 2024, 07:06 PM IST

ये रही ट्रिक, गिरते बाजार से भी ऐसे कमाएं तगड़ा मुनाफा

Anuj Maurya

शेयर बाजार में कम दाम पर शेयर खरीद कर उसे ऊंचे दाम पर बेचने और मुनाफा कमाने के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन शॉर्ट सेलिंग के बारे में कम लोग जानते हैं.

शॉर्ट सेलिंग में पहले शेयर बेचे जाते हैं और फिर उन्हें कम कीमत पर खरीदा जाता है. इस तरह बीच का जो भी अंतर यानी मार्जिन आता है, वही आपकी कमाई होती है.

जो लोग शॉर्ट सेलिंग के बारे में नहीं जानते हैं, उनका पहला सवाल यही होता है कि आखिर बिना खरीदे किसी शेयर को कैसे बेचा जा सकता है? 

दरअसल, ट्रेडिंग में यह सुविधा ब्रोकर्स की तरफ से मिलती है. तो जब भी आप कोई शेयर शॉर्ट सेल करते हैं, वह दरअसल आपके ब्रोकर के पास का शेयर बिकता है.

मान लीजिए आपने कोई शेयर 1000 रुपये पर बेचा (Sell) और दाम गिरने पर 800 रुपये पर खरीद (Buy) लिया. इसके बीच का जो 200 रुपये का अंतर होगा, वह आपकी कमाई होगी.

शॉर्ट सेलिंग में यह बात ध्यान रखनी होगी कि कैश मार्केट में आप शॉर्ट सेलिंग सिर्फ इंट्राडे में ही कर सकते हैं. शेयर बेचने के बाद शाम को बाजार बंद होने तक खरीदना होता है.

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो शेयर बाजार बंद होने से कुछ समय पहले आपका ब्रोकर खुद ही आपके शेयर को स्क्वायर ऑफ कर देगा यानी खरीद कर ऑर्डर को सेटल कर देगा.

ध्यान रहे कि इसमें मुनाफा तो लिमिटेड होता है, लेकिन नुकसान अनलिमिटेड हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि शेयर के दाम ज्यादा से ज्यादा गिरकर 0 हो सकते हैं, बढ़ते-बढ़ते वह बहुत आगे जा सकते हैं.