Jan 10, 2024, 06:45 PM IST

Credit Card लेने से पहले खुद से जरूर पूछें ये 10 सवाल

Anuj Maurya

1- क्या वाकई क्रेडिट कार्ड की जरूरत है? सिर्फ इसलिए कार्ड ना लें कि आपके दोस्तों-रिश्तेदारों के पास है. क्रेडिट कार्ड स्टाइल मारने वाली चीज नहीं है. यह आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता है.

2- कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? अपनी जरूरत के हिसाब से कार्ड लें. आप ट्रैवल ज्यादा करते हैं तो पेट्रोल या ट्रैवल वाला कार्ड लें. शॉपिंग ज्यादा होती है तो आपको शॉपिंग वाला कार्ड लेना चाहिए.

3- रिवॉर्ड प्वाइंट्स का फायदा कैसे उठाएं? कार्ड लेने से पहले ही ये समझ लें कि कितने खर्च पर कितने रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे. साथ ही ये जान लें कि कितने रिवॉर्ड प्वाइंट पर कितने रुपये का फायदा होगा.

4- ईएमआई पर शॉपिंग करना जरूरी है? क्रेडिट कार्ड पर एक बहुत ही शानदार फीचर मिलता है, जो होता है ईएमआई का. इसे बेवजह इस्तेमाल ना करें, वरना आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं.

5- मिनिमम ड्यू आखिर क्या होता है? ऐसे भी बहुत सारे लोग होते हैं तो जो क्रेडिट कार्ड के मिनिमम ड्यू को चुकाकर अपने बकाया को अगले महीने तक के लिए कैरी फॉरवर्ड कर लेते हैं. ऐसा करने से आपको नुकसान होगा.

6- क्रेडिट कार्ड का कितना इस्तेमाल करें? क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 50-60 फीसदी हिस्सा ही इस्तेमाल करें. उससे ज्यादा लिमिट इस्तेमाल करने पर आपका सिबिल प्रभावित होता है.

7-  कितने क्रेडिट कार्ड रखे जा सकते हैं? वैसे तो क्रेडिट कार्ड रखने की कोई सीमा तय नहीं होती है, लेकिन आप जितने ज्यादा कार्ड रखें, कर्ज में फंसने का खतरा भी उतना ही ज्यादा रहेगा.

8- भुगतान के लिए मिलता है कितना अतिरिक्त समय? अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर आपको भुगतान किए जाने के बाद पैसे चुकाने के लिए 30 दिन से 45 दिन तक का समय मिलता है.

9- बिल ना चुका पाने पर क्या होगा? अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने से चूकते हैं तो आपको 36-42 फीसदी तक का तगड़ा ब्याज चुकाना पड़ सकता है. तो ड्यू डेट तक भुगतान जरूर करें.

10- कार्ड पर क्या है सालाना चार्ज? कैसे होगा माफ? कुछ क्रेडिट कार्ड पर सालाना चार्ज भी लगता है, लेकिन एक तय सीमा तक खर्च करने के बाद आपका चार्ज माफ हो जाता है.