Jan 3, 2024, 06:45 PM IST

फंस चुके हैं Credit Card के कर्ज के जाल में? जानिए इससे कैसे निकलें बाहर

Anuj Maurya

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं है. अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ग्रामीण इलाकों में भी लोग करने लगे हैं. हालांकि, बहुत सारे लोग तो इसे सही से इस्तेमाल करना भी नहीं जानते.

क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली तमाम सुविधाओं और क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर-रिवॉर्ड प्वाइंट्स की बदौलत लोग इसे खूब इस्तेमाल करते हैं और कई बार वह कर्ज के दलदल में फंस जाते हैं.

क्रेडिट कार्ड के कर्ज तले वह दबता है, जो क्रेडिट कार्ड से खूब शॉपिंग करता है और कभी-कभी अपना बिल नहीं चुका पाता. बकाया बिल पर आपको 30-42 फीसदी तक का ब्याज चुकाना पड़ता है.

अगर आपके ऊपर क्रेडिट कार्ड की वजह से भारी कर्ज हो गया है, तो आपको सबसे पहले जरूरत है क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को सीमित कर देने की. साथ ही बकाया तुरंत चुकाएं, भले ही लोन लेना पड़े.

दरअसल, पर्सनल लोन की दर क्रेडिट कार्ड बकाया पर लगने वाली दर से काफी कम होती है, ऐसे में आपको लोन लेकर बकाया चुकाने से फायदा होगा. साथ ही आप डिफॉल्ट करने से बच जाएंगे.

बता दें कि अगर आपसे गलती से भी डिफॉल्ट हो जाता है तो इससे आपका सिबिल खराब होगा और उसकी वजह से आपको भविष्य में लोन मिलने में दिक्कत आएगी.

अपने क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने का दूसरा तरीका ये भी हो सकता है कि आप क्रेडिट कार्ड कंपनी से बात कर के अपने पूरे बिल को ईएमआई में बदलवा लें और धीरे-धीरे कर के उसे चुका दें.

बकाया को ईएमआई में बदलवाने से आप पर कोई ब्याज भी नहीं पड़ेगा और सिबिल भी नहीं खराब होगा. हालांकि, बकाया को ईएमआई में बदलवाने पर आपको कुछ चार्ज देना होगा.