Jan 1, 2024, 03:55 PM IST

कहीं भी नौकरी करने की जरूरत नहीं! ये हैं बिना Job किए पैसे कमाने के 10 तरीके

Anuj Maurya

आप Blogging कर सकते हैं. ये आप अपने पसंदीदा टॉपिक पर शुरू कर सकते हैं. ट्रैवल ब्लॉगिंग भी कर सकते हैं.

1- ब्लॉगिंग

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्यूशन देकर भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए कहीं नौकरी करने की जरूरत नहीं है.

2- ट्यूशन देना

अधिकतर लोगों को फोटोग्राफी का शौक होता है. आप फोटोग्राफी कर के अपनी फोटोज को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

3- फोटोग्राफी

आपको जिस भी चीज का शौक है, उससे जुड़ी वीडियोज बनाकर यूट्यूब पर डालें और वहां से भी आप पैसा कमा सकते हैं.

4- यूट्यूबर बनें

अगर आपके सोशल मीडिया पर खूब फॉलोअर्स हैं तो आप वहां प्रोडक्ट रेफर कर के उस पर कमीशन कमा सकते हैं.

5- रेफेरल मार्केटिंग

आप कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग, फाइनेंस एडवाइस जैसे कामों की फ्रीलांसिंग कर के भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

6- फ्रीलांसिंग

अगर आप किसी टूरिस्ट प्लेस पर रहते हैं तो घूमने आने वालों को घर-कार किराए पर देकर मोटा पैसा कमा सकते हैं.

7- कार-घर दें किराए पर

आप ट्रांसलेशन और प्रूफरीडिंग से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, वो भी बिना कहीं नौकरी किए.

8- प्रूफरीडिंग-ट्रांसलेशन

व्लॉगिंग यानी वीडियो ब्लॉगिंग. आज के वक्त में बहुत सारे लोग वीडियो ब्लॉगिंग से हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं.

9- Vlogging

अगर आपको स्टॉक मार्केट की थोड़ी जानकारी है तो आप स्टॉक ट्रेडिंग के जरिए भी बिना नौकरी किए पैसे कमा सकते हैं.

10- स्टॉक ट्रेडिंग