Dec 27, 2023, 06:32 PM IST

Insurance Policy में जरूर शामिल कराएं ये 5 चीजें, वरना होगी दिक्कत

Anuj Maurya

भगवान ना करे, लेकिन अगर कोई एक्सिडेंट हो जाए और आप नौकरी करने की हालत में ना रहें, तो आपने सोचा है कि घर का खर्च कैसे चलेगा?

अगर आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी में ये 5 चीजें शामिल करा लें तो आपकी टेंशन दूर हो सकती है. ऐसे में आपको हर महीने सैलरी की तरह पैसे आएंगे.

आप लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ परमानेंट डिसएबिलिटी राइडर ले सकते हैं, जिससे हर महीने तय रकम मिलती रहेगी.  हेल्थ इंश्योरेंस में अक्सर ये राइडर नहीं मिलता है.

1- परमानेंट डिसएबिलिटी पर क्या?

अपनी हेल्थ इंश्योरेंस या लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में आप परमानेंट पार्शियल डिसएबिलिटी का राइडर ले सकते हैं. काम ना कर पाने की सूरत में इससे आपको मदद मिलेगी.

2- परमानेंट पार्शियल डिसएबिलिटी

अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी करने के मकसद से टेंपरेरी टोटल डिसएबिलिटी के लिए भी पॉलिसी जरूर लें. लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस दोनों में ये राइडर मिलते हैं.

3- टेंपरेरी टोटल डिसएबिलिटी

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में इलाज के दौरान होने वाले रोज के हॉस्पिटल से जुड़े खर्चों को भी शामिल कराना चाहिए, ताकि अस्पताल में रुकने के खर्च जेब से ना चुकाने पड़ें.

4- डेली हॉस्पिटल कैश

कुछ लोगों पर होम लोन होता है तो कुछ पर कार लोन या कोई पर्सनल लोन. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी पॉलिसी में लोन प्रोटेक्शन देने वाला राइडर फीचर जरूर शामिल कराएं.

5- लोन प्रोटेक्शन बेनेफिट लें