Jan 19, 2024, 01:14 PM IST

डॉलर-यूरो से कहीं ज्यादा ताकतवर हैं ये 10 करेंसी, जानें रुपये की रैंकिंग!

Kajal Jain

1. Kuwaiti Dinar (KWD)

फोर्ब्स के मुताबिक, कुवैती दीनार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी है. एक कुवैती दीनार की वैल्यू 3.25 डॉलर यानी 270.23 रुपये हैं

2. Bahraini Dinar (BHD)

बहरीनी दीनार दुनिया की दूसरी सबसे मजबूत करेंसी है. एक बहरीनी दीनार की वैल्यू 2.65 डॉलर यानी 220.44 रुपये है

3. Omani Rial (OMR)

ओमानी रियाल को दुनिया की तीसरी सबसे वैल्यूएबल करेंसी बताया है. एक ओमानी रियाल के एक्सचेंज में 215.84 रुपये या 2.60 डॉलर मिलेंगे

4. Jordanian Dinar (JOD)

दुनिया की चौथी सबसे मजबूत करेंसी है जॉर्डनियन दीनार, जिसकी वैल्यू 1.41 डॉलर यानी 117.10 रुपये हैं

5. Gibraltar Pound (GIP)

जिब्राल्टर का पाउंड पांचवी सबसे ताकतवर करेंसी बन गया है. एक जिब्राल्टर का पाउंड 105.52 रुपये यानी 1.27 डॉलर में आता है

6. British Pound (GBP)

इस लिस्ट में ब्रिटिश पाउंड छटवें नंबर पर है. ब्रिटिश के एक पाउंड की वैल्यू 105.54 रुपये यानी 1.27 डॉलर है

7. Cayman Island Dollar (KYD)

कैमेन आईलैंड का डॉलर दुनिया की सातवीं सबसे ताकतवर करेंसी है. एक कैमेन आइलैंड के डॉलर में 99.76 रुपये यानी 1.20 डॉलर आते हैं

8. Swiss Franc (CHF)

स्विस फ्रैंक दुनिया की 8वीं सबसे ताकतवर करेंसी है. एक स्विस फ्रैंक में 97.54 रुपये यानी 1.17 डॉलर आते हैं

9. Euro (EUR)

फोर्ब्स की लिस्ट में यूरो को दुनिया की 9वीं सबसे ताकतवर करेंसी बताया है. एक यूरो की वैल्यू 90.89 रुपये या 1.09 डॉलर है

10. United States Dollar (USD)

यूनाइटेड स्टेटस डॉलर को दुनिया की 10वीं सबसे ताकतवर करेंसी बताया है. एक यूएस डॉलर के एक्सचेंज में 83.10 रुपये मिलते हैं

15. Rupee (India)

इस लिस्ट में भारत का रुपया 15वें स्थान पर है. फोर्ब्स ने स्विडरलैंड और लिकटेंस्टिन की मुद्रा को सबसे स्थिर बताया है