Jan 17, 2024, 06:38 PM IST

कौन-सी हैं दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन्स? यहां जानें टॉप-10

Kajal Jain

10. Alaska Airlines

International Civil Aviation Organization (ICAO) के ऑडिट में अलास्का एयरलाइन्स को दुनिया की 10वीं सबसे सुरक्षित एयरलाइन बताया गया है. पिछले 20 साल में अलास्का एयरलाइन्स की फ्लाइट ने बिना किसी अनहोनी के यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया है

9. Cathay Pacific Airways

दुनिया की 9वीं सबसे सुरक्षित एयरलाइन्स है कैथे पैसिफिक एयरवेज, 1946 के बाद इस एयरलाइन्स ने 12 बड़े हादसे देखे लेकिन जान-माल की कोई हानि नहीं हुई

8. Finnair

फिनएयर दुनिया की 8वीं सुरक्षित एयरलाइन्स होने के अलावा दुनिया की सबसे पुरानी एयरलाइन्स में से एक है, जिसने 1968 के बाद से कोई बड़ा हादसा नहीं देखा

7. All Nippon Airways

जापान की IOSA सर्टिफाइड फ्लाइट ऑल निप्पॉन एयरवेज, जो इतनी सुरक्षित उड़ान भरती है कि 1971 के बाद से इसमें कोई बड़ा हादसा देखने को नहीं मिला

6. Emirates

1985 में अपनी शुरुआत से ही अमीरात ने बड़ी ग्लोबल एयरलाइन्स में जगह बनाई है. ये एडवांड टेक, सेफ्टी चेक, रेगुलर मेंटेनेंस और बेस्ट ट्रेन्ड पायलट्स के साथ 6वें पायदान पर बनी हुई है

5. Qatar Airways

वैश्विक उड़ानों के मामले में मिडिल ईस्ट की कतर एयरवेज का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है. ICAO का सेफ्टी ऑडिट के बाद कतर एयरवेज दुनिया की 5वीं सबसे सुरक्षित एयरलाइन्स बनी है

4. Etihad Airways

अपने अभेद सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ एतिहाद एयरवेज हर हफ्ते 120 से ज्यादा डेस्टिनेशन्स के लिए 1000 से ज्यादा फ्लाइट चलाता है. पिछले 17 साल में इसने कोई बड़ा हादसा नहीं देखा

3. Virgin Australia

वर्जिन ऑस्ट्रेलिया दूसरी सबसे बड़ी अंतर्देशीय एयरलाइन्स है. साल 2000 के बाद से इस एयरलाइन्स ने कोई बडा हादसा नहीं देखा. अपनी खास सेवाओं के लिए ये तीसरे पायदान पर कायम है

2. Qantas

दुनिया में अपने सबसे इंप्रेसिव सेफ्टी रिकॉर्ड्स के साथ कंटास एयरलाइन्स दूसरे नंबर पर बनी हुई है. इस एयरलाइन्स ने 1950 के बाद से कोई हादसा नहीं देखा

1. Air New Zealand

एडवांस सेफ्टी सिस्टम और स्टाफ सेफ्टी ट्रेनिंग के अलावा कमाल के सेफ्टी फीचर्स से लैस एयर न्यूजीलैंड दुनिया की पहली सबसे सुरक्षित एयरलाइन्स है जिसने 1979 से आज तक कोई हादसा नहीं हुआ है