OTT Release: शाहिद, काजोल और अजित जैसे सितारे करेंगे आपको एंटरटेन, इस वीकेंड फर्जी, सलाम वेंकी, थुनिवु... क्या देखेंगे आप
OTT Release: इस वीकेंड शाहिक कपूर अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं. अमेजन प्राइम पर उनकी वेब सीरीज फर्जी रिलीज हो रही है. आइए देखते हैं इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं.
OTT Release: सिनेमा लवर्स के लिए ये वीकेंड बहुत खास होने वाला है. बॉलीवुड के चहेते सुपरस्टार शाहिद कपूर इस वीकेंड अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. द फैमिली मैन के लिए जाने जाने वाले राज एंड डीके के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज फर्जी में वो विजय सेतुपति के साथ आ रहे हैं. इसके साथ ही काजोल की फिल्म सलाम वेंकी इस वीकेंड ओटीट प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. आइए जानते हैं, आपको इस वीकेंड
Farzi (Amazon Prime)
इस हफ्ते शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर उनकी वेब सीरीज फर्जी (Farzi) 10 फरवरी को रिलीज हो रही है. इसमें उनके साथ साउथ इंडस्ट्री के चहेते एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), राशि खन्ना (Rashi Khanna) के साथ ही केके मेनन, अमोल पालेकर भी हैं. फिल्म एक शानदार सस्पेंस-क्राइम ड्रामा है.
Salaam Venky (Zee5)
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
काजोल की फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. सलाम वेंकी 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे अब आप Zee5 पर 10 फरवरी से देख सकते हैं. फिल्म में आमिर खान का भी एक कैमियो रोल है.
Thunivu (Netflix)
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म थुनिवु इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इसे 10 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
Hansika's Love, Shaadi, And Drama (Disney+Hotstar)
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने पिछले साल बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) के साथ 4 दिसंबर, 2022 को शादी की थी. उनकी शादी पर आधारित शो 'लव, शादी और ड्रामा' (Hansika's Love, Shaadi, And Drama) इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar को रिलीज हो रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:44 PM IST