Whatsapp पर अब लें शॉपिंग का मजा, ऐप से जुड़ा नया फीचर
Whatsapp से पेमेंट के बाद अब शॉपिंग का भी मजा मिलेगा. Whatsap ने अपने ऐप पर एक नया ‘शॉपिंग बटन’ जोड़ा है.
Whatsapp से पेमेंट के बाद अब शॉपिंग का भी मजा मिलेगा. Whatsap ने अपने ऐप पर एक नया ‘शॉपिंग बटन’ जोड़ा है. इसके जरिये यूजर को ‘बिजनेस कैटलॉग’ (Business Catalogue) खोजने में आसानी होगी. Whatsapp की तरफ से पेश प्रोडक्ट और सेवाओं की जानकारी भी मिलेगी. रोजाना 17.5 करोड़ लोग Whatsapp के बिजनेस खाते में संदेश भेजते हैं. हरेक माह 4 करोड़ लोग बिजनेस कैटलॉग देखते हैं. इनमें से 30 लाख लोग भारत से हैं.
Whatsapp के मुताबिक हम खरीदारी के अनुभव को और बेहतर करना चाहते हैं, विशेष रूप से छुट्टियों की शॉपिंग सीजन के लिए. लोग ऑनलाइन खरीदारी के लिए जरूरी मदद चाहते हैं और कंपनियों को बिक्री के लिए डिजिटल माध्यम की जरूरत होती है.
फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि वह Whatsapp पर एक नया शॉपिंग बटन पेश कर रही है, जिससे लोगों को बिजनेस कैटलॉग खोजने में आसानी होगी.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
इससे लोगों को पता चल सकेगा कि हम किन प्रोडक्ट और सर्विस की पेशकश कर रहे हैं. अब तक लोगों को किसी कैटलॉग को देखने के लिए बिजनेस प्रोफाइल पर क्लिक करने की जरूरत होती थी.
बता दें कि Whatsapp ने पहले मैसेज-काल के साथ पेमेंट (Whatsapp payment) की भी शुरुआत कर दी है. क्योंकि उसे National Payments Corporation of India ने देश में पेमेंट सेवा शुरू करने की इजाजत दे दी है.
Whatsapp के मुताबिक भारत में उसका पेमेंट लाइव है और लोग WhatsApp के जरिए पैसे भेज सकेंगे. कंपनी अब भारत के डिजिटल पेमेंट शिफ्ट में योगदान दे सकेगी.
कुछ यूजर के WhatsApp ऐप में पहले से ही पेमेंट का ऑप्शन है और अगर नहीं है तो WhatsApp अपडेट करके इसे पा सकते हैं. इसके लिए ऐसा डेबिट कार्ड होना जरूरी है जो UPI सपोर्ट करता है. WhatsApp Payment ऑप्शन में जा कर बैंक सेलेक्ट करके डिटेल्स दर्ज करके इसे एक्टिवेट कर सकते हैं.
06:38 AM IST