महिलाओं के लिए बड़ी खास है यह स्कीम, Compounding का मिलता है लाभ; 2 लाख पर 32 हजार केवल ब्याज में मिलेगा
मोदी सरकार ने इस साल महिलाओं के लिए एक खास स्कीम की शुरुआत की जिसका नाम Mahila Samman Savings Certificate है. इसमें 7.5 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है और साथ में कम्पाउंडिंग का लाभ मिलता है.
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila Samman Savings Certificate) का ऐलान किया था. यह महिलाओं के लिए एक शानदार स्मॉल सेविंग स्कीम है. यह शॉर्ट टर्म में एकमुश्त निवेश करने वाली योजना है, जिसे फिलहाल 2 सालों के लिए शुरू किया गया है. महिलाओं के लिए यह शानदार स्कीम है जिसमें अच्छे रिटर्न के साथ में कम्पाउंडिंग का भी लाभ मिलता है. अगर कोई महिला निवेशक इस स्कीम में 2 लाख रुपए जमा करती है तो दो साल बाद उसे 32 हजार 44 रुपए का ब्याज मिलेगा.
कम से कम 100 रुपए जमा किया जा सकता है
इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपए निवेश किया जा सकता है. उसके बाद 100 रुपए मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है और मैक्सिमम लिमिट 2 लाख रुपए है. 1 अप्रैल 2023 से यह स्कीम शुरू है. फिलहाल 31 मार्च 2025 तक यह स्कीम निवेश के लिए खुली रहेगी. एक महिला के नाम पर एक से अधिक अकाउंट भी हो सकते हैं. दो अकाउंट खोलने के बीच कम से कम 3 महीने का गैप जरूरी है.
7.5 फीसदी का मिल रहा है ब्याज
इंटरेस्ट रेट की बात करें तो इस स्कीम पर अभी 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. ब्याज का भुगतान 2 साल के बाद होता है, लेकिन कैलकुलेशन तिमाही कम्पाउंडिंग होता है. टैक्स कैलकुलेशन की बात करें तो इंटरेस्ट अमाउंट आपकी टोटल इनकम में जुड़ जाती है और टैक्स ब्रैकेट के हिसाब से टैक्स लगता है. TDS की बात करें तो पोस्ट ऑफिस से होने वाली 40 हजार तक इंटरेस्ट इनकम TDS के दायरे में नहीं आती है.
प्राइवेट बैंकों को भी मिली इजाजत
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
इस स्कीम के प्रति बढ़ते आकर्षण को देखते हुए सरकार ने हाल ही में नियम में बदलाव किया है. अब पब्लिक सेक्टर बैंकों के अलावा ICICI BAnk, Axis Bank, HDFC Bank और IDBI Bank में भी महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट खुलवाया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:18 PM IST