LIC पॉलिसी लेते वक्त छुपाई यह जानकारी तो डूब सकता है आपका पूरा पैसा!
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) को सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी माना जाता है. इसमें निवेश करने वाले अपने पैसे को सेफ मानते हैं.
निवेश करने से पहले अगर डॉक्यूमेंट्स में सही जानकारी दें. (फोटो: pixabay)
निवेश करने से पहले अगर डॉक्यूमेंट्स में सही जानकारी दें. (फोटो: pixabay)
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) को सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी माना जाता है. इसमें निवेश करने वाले अपने पैसे को सेफ मानते हैं. सरकारी कंपनी होने और आपके निवेश पर सरकारी गारंटी के चलते भरोसा और बढ़ जाता है. लेकिन, LIC की पॉलिसी लेते समय अगर अपने कुछ गलती कर दी तो आपके पूरा पैसे डूब सकता है. दरअसल, निवेश करने से पहले अगर डॉक्यूमेंट्स को जानकारी छुपी रह गई तो आपको झटका लग सकता है.
क्यों लग सकता है झटका?
दरअसल, पॉलिसी खरीदते वक्त कई बार हम डॉक्यूमेंटेशन में नहीं फंसना चाहते. काम आसानी से हो जाए और कम प्रीमियम में आपको ज्यादा मुनाफे की चाहत रहती है. लेकिन, इस आसानी के चक्कर में आप एजेंट के काम को और आसान करते हैं. दरअसल, कई पॉलिसी में मेडिकल टेस्ट जरूरी होता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में लोग इससे बचना चाहते हैं. बिना मेडिकल एग्जामिन के ही पॉलिसी ले लेते हैं. लेकिन, अपनी बीमारी से संबंधित जानकारी छुपाना सही नहीं है. यहीं निवेशक से गलती होती है.
बीमा एजेंट के बहकावे में अगर कोई सूचना छुपाई जाती है तो उसका खामियाजा आपको या नॉमिनी को भुगतना पड़ता है. सरकार अक्सर गाइडलाइन जारी करती है कि बीमा एजेंट, ग्राहक को हर बात सच-सच बताएं. इसके बावजूद भी प्लान लेने के लिए ग्राहकों को फोर्स नहीं किया जा सकता.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
...तो डूब जाएगा आपका पैसा
भविष्य में क्लेम के वक्त कंपनी पूरी छानबीन करती है. खासकर मृत्यु के मामले में कंपनी इस बात की भी जानकारी लेती है कि कहीं आपने अपनी किसी बीमारी की हिस्ट्री को तो नहीं छुपाया था. अगर कोई बात छुपाई जाती है या फिर उसका प्रमाण नहीं दिया जाता तो कंपनी नॉमिनी को क्लेम की रकम देने से इनकार कर सकती है. ऐसी स्थिति में आपका निवेश किया पैसा डूब जाएगा.
एजेंट के बहकावे में न आएं
पॉलिसी देने से पहले अगर कोई एजेंट यह कहता है कि इस पॉलिसी का रिटर्न 15-18 % के बीच हो सकता है तो जरूरी नहीं ऐसा हो. क्योंकि, किसी भी पॉलिसी में इतना रिटर्न मिलना मुश्किल है. खासकर ऐसी पॉलिसी जो एक वर्ग के लिए चलाई जा रही है उसमें निवेश पर इतना बड़ा रिटर्न संभव नहीं होता. ऐसे में साफ है कि आपको गलत जानकारी दी जा रही है. इसलिए पॉलिसी लेने से पहले एक बार इसकी जानकारी जरूर लें.
02:28 PM IST