KCC: अब घर बैठे मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, एसबीआई के जरिए इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
Kisan Credit Card: भारतीय स्टेट बैंक के जरिए भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है. SBI ने ऑनलाइन ये सर्विस शुरू की है. केसीसी से 4 फीसदी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए केसीसी के लिए अप्लाई करना आसान हो गया है. (फोटो: प्रतीकात्मक)
पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए केसीसी के लिए अप्लाई करना आसान हो गया है. (फोटो: प्रतीकात्मक)
KCC: केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की है. इनमें एक किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) है जो किसानों को समय पर लोन मुहैया कराती है. इस स्कीम की शुरुआत शॉर्ट टर्म लोन देने के लिए 1998 में की गई थी. नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट (NABARD) ने इसे तैयार किया था.
अब पीएम किसान क्रेडिट कार्ड को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) से लिंक कर दिया गया है. केसीसी से 4 फीसदी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. वहीं पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए केसीसी के लिए अप्लाई करना भी आसान हो गया है.
कोरोना काल में 2 करोड़ से ज्यादा केसीसी जारी
पीआईबी के मुताबिक “कोरोना के दौरान 2 करोड़ से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए, जिनमें से अधिकांश छोटे किसानों को दिए गए. ऐसे किसान कृषि के बुनियादी ढांचे और देश में आने वाले कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर से लाभान्वित होंगे.” केसीसी खेती, मछली पालन और पशुपालन क्षेत्रों में किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है. इसके जरिए उन्हें कम समय में कर्ज मिल जाता है, जिससे वो उपकरण और दूसरे खर्चों को पूरा सके. वहीं इसके लिए भी क्रेडिट लिमिट भी तय कर दी गई है.
सस्ते ब्याज पर लोन
किसान क्रेडिट कार्ड बैंक जारी करते हैं. इसका मकसद किसानों को खेती से जुड़ी चीजें जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक आदि की खरीद के लिए लिए कर्ज उपलब्ध कराना है. दूसरा मकसद, किसानों को साहूकारों से कर्ज लेने की जरूरत न पड़े, जो मनमाने ब्याज की वसूली करते हैं. इस स्कीम की सहायता से किसान फसल की कटाई की अवधि के आधार पर अपना कर्ज चुका सकते हैं. केसीसी की ब्याज दरें 2 फीसदी से शुरू होती हैं और इसकी औसत दर 4 फीसदी है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
SBI के जरिए कर सकते हैं अप्लाई
भारतीय स्टेट बैंक के जरिए भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है. SBI ने ऑनलाइन ये सर्विस शुरू की है. केसीसी समीक्षा. एसबीआई ने ट्वीट किया है: “योनो कृषि प्लेटफॉर्म पर केसीसी रिव्यू की सुविधा देकर किसानों को सशक्त बनाना! स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के किसान ग्राहक अब शाखा में आए बिना केसीसी रिव्यू के लिए आवेदन कर सकते हैं, एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है.”
ऑनलाइन अप्लाई करने का स्टेप्स
स्टेप 1: एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करें
स्टेप 2: https://www.sbiyno.sbi/index.html पर लॉगिन करें
स्टेप 3: इसके बाद योनो कृषि पर जाएं
स्टेप 4: इसके बाद Khata पर जाएं
स्टेप 5: केसीसी रिव्यू सेक्शन पर जाएं
स्टेप 6: अब अप्लाई पर क्लिक करें
05:19 PM IST