Electoral Bonds: चुनावी बॉन्ड पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- सब लोग पछताएंगे...
Electoral Bonds: पीएम मोदी ने चुनावी बॉन्ड को रद्द करने को लेकर कहा कि सब लोग पछताएंगे, ईमानदारी से सोचेंगे तो सब लोग पछताएंगे.
Electoral Bonds: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. सुप्रीम कोर्ट के इलेक्टोरल बॉन्ड की योजना को रद्द करने के बाद पीएम मोदी ने आज एक इंटरव्यू में कहा कि ईमानदारी से सोचने पर हर किसी को इसे लेकर पछकावा होगा. न्यूज एजेंसी ANI को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड की योजना का उद्देश्य चुनावों में काले धन पर लगाम लगाना था, लेकिन विपक्ष सरकार पर इसका आरोप लगाकर भागना चाहती है.
पीएम मोदी ने कहा- लोग पछताएंगे
उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड थे, तो आपको मनी का ट्रेल मिल पा रहा है कि आपको किस कंपनी ने दिया, कैसे दिया कहां दिया? और इसलिए मैं कहता हूं कि सब लोग पछताएंगे, ईमानदारी से सोचेंगे तो सब लोग पछताएंगे.
#WATCH | On electoral bonds, PM Narendra Modi says, "Due to electoral bonds you are getting the trail of the money. Which company gave it? How did they give it? Where did they give it? And that is why I say when they (opposition) will think honestly, everyone will regret it (on… pic.twitter.com/iDavUpwvP2
— ANI (@ANI) April 15, 2024
सु्प्रीम कोर्ट ने रद्द की चुनावी बॉन्ड की योजना
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में लाई गई चुनावी बॉन्ड की योजना को 15 फरवरी को रद्द कर दिया था. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने इसे असंवैधानिक करार देते हुए इसे कैंसिल कर दिया था.
विपक्ष को मिला 63 फीसदी चंदा
पीएम मोदी ने कहा कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बाद जो जानकारी सामने आई है, उसमें जिन 16 बड़ी कंपनियों ने चंदा दिया, उनमें से केवल 37 फीसदी राशि भाजपा को मिली है और 63 फीसदी भाजपा विरोधी विपक्षी दलों को गई है. उन्होंने कहा कि इस योजना को रद्द करके देश को चुनाव में काले धन की तरफ धकेल दिया गया है और हर किसी को इसका अफसोस होगा.
06:19 PM IST