बजट के बाद बढ़ सकती है Kisan Credit Card की लिमिट! सस्ता लोन मिलने से लेकर जानें सभी फायदे
Kisan Credit Card Scheme: इस बार के बजट (Budget 2022) में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस योजना में लोन (KCC Loan) की लिमिट को और बढ़ा सकती है. किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन पर 7 फीसदी की दर से ब्याज लगता है.
Kisan Credit Card Scheme: किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए सरकार सस्ती दर पर लोन उपलब्ध कराती है. वहीं किसानों को साहूकारों के चुंगल से मुक्ति दिलाने और खेती के लिए सस्ती दर पर लोन लेने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) एक शानदार स्कीम है. इस योजना के तहत किसानों को 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है. इस बार के बजट 2022 से उम्मीद की जा रही है कि सरकार लोन (KCC Loan) की लिमिट को और बढ़ा सकती है.
बढ़ सकती है किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद के पटल पर आम बजट (Budget 2022) पेश करेंगी. जानकारों का कहना है कि इस बजट में किसानों (Farmers) के लिए बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. पिछले कुछ समय से किसानों का मुद्दा पूरे देश में छाया रहा. इसलिए केंद्र सरकार किसानों के लिए बड़े ऐलान कर सकती है. एग्री एक्सपर्ट्स की मानें तो मोदी सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकती है. किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को बहुत ही कम ब्याज (KCC interest rate) पर कर्ज मुहैया कराया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
केसीसी लोन पर ब्याज (Kisan credit card loan interest rate)
किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन पर 7 फीसदी की दर से ब्याज लगता है. लेकिन, अगर किसान एक लोन को एक साल के अंदर चुकाता है तो उसे महज 4 फीसदी ब्याज देना होगा.
फसल का भी बीमा (Crop Insurance)
यह किसानों के लिए बहुत ही अच्छी स्कीम है. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की वजह से किसान अपनी फसल का बीमा भी करवा सकते हैं जिस किसी भी कारण से अपनी फसल नष्ट होने पर उनको मुआवजा भी दिया जाता है. बाढ़ की स्थिति में फसल के पानी में डूबने से खराब होने या फिर सूखा पड़ने पर फसल के जल जाने पर किसान क्रेडिट कार्ड बहुत काम आता है.
किसान क्रेडिट कार्ड की खासियत (KCC Loan Scheme)
- KCC खाते में लोन पर बचत बैंक की दर पर ब्याज दिया जाता है.
- KCC कार्ड धारकों के लिए मुफ्त ATM कम डेबिट कार्ड दिया जाता है.
- भारतीय स्टेट बैंक स्टेट बैंक किसान कार्ड नाम से डेबिट/ATM कार्ड देता है.
- KCC में 3 लाख रुपए तक के कर्ज के लिए 2% प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट मिलती है.
- समय से पहले कर्ज चुकाने पर 3% प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट मिलती है.
- KCC के लोन पर फसल बीमा की कवरेज मिलती है.
- पहले साल के लिए लोन की मात्रा कृषि लागत, फसल के बाद के खर्च और जमीन की लागत के आधार पर तय की जाती है.
किसान क्रेडिट कार्ड की शर्त (KCC Scheme terms)
- 1.60 लाख रुपए तक के कर्ज के लिए किसी भी तरह की प्रतिभूति की जरूरत नहीं.
- एक साल या कर्ज चुकाने की तारीख तक, इनमें से जो भी पहले हो, 7% की दर से ब्याज लगाया जाएगा.
- देय तिथियों के अंदर चुकौती न होने के मामले में कार्ड दर पर ब्याज देना पड़ेगा.
- देय तिथि के बाद छमाही तौस से चक्रवृद्धि ब्याज लगेगा.
क्रेडिट कार्ड योजना के फायदे (Kisan credit card benefits)
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना का फायदा देश के सभी किसान उठा सकते है.
- देश के कुल 14 करोड़ किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से सभी किसानों को इस योजना का फायदा दिया जाएगा.
- किसान क्रेडिट कार्ड के ज़रिए 1.60 लाख रुपए का लोन केंद्र सरकार देती है.
07:59 AM IST