चैंपियन Neeraj Chopra करेंगे इस लग्जरी SUV की सवारी, लाखों में है कीमत; फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे फैन
Neeraj Chopra Buy a New Luxury SUV: Land Rover Malwa Automotives ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए लिखा कि Range Rover फैमिली में नीरज चोपड़ा को शामिल करना खुशी की बात है.
Neeraj Chopra ने खरीदी ये नई कार
Neeraj Chopra ने खरीदी ये नई कार
Neeraj Chopra Buy a New Luxury SUV: गोल्ड मेडलिस्ट और दिग्गज जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के गैराज में अब एक और लग्जरी SUV देखने को मिलेगी. नीरज चोपड़ा ने हाल ही में Range Rover Velar Luxury SUV को खरीदा है. इससे पहले नीरज चोपड़ा के पास Range Rover Sport कार थी. अब कार कलेक्शन में Range Rover Velar Luxury SUV को शामिल किया गया है. इस कार की कीमत 93 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) बताई जा रही है. बता दें कि नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो स्पोर्ट्स में देश के नाम ओलंपिक गोल्ड का पदक जीता था. Land Rover Malwa Automotives ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक हैंडल से एक फोटो शेयर किया है, जिसमें नीरज चोपड़ा अपनी इस नई कार के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि नीरज चोपड़ा ने ब्लैक कलर में इस कार को खरीदा है.
Range Rover Velar SUV की कीमत
Land Rover Malwa Automotives ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए लिखा कि Range Rover फैमिली में नीरज चोपड़ा को शामिल करना खुशी की बात है. बता दें कि इस कार की कीमत 93 लाख रुपए बताई जा रही है.
Neeraj Chopra के पास हैं ये कार
- Range Rover Sport
- Ford Mustang
- Mahindra XUV700 (Gold Edition)
- Mahindra Thar
- Toyota Fortuner
Range Rover Velar में मिलते हैं कई इंजन ऑप्शन
इस कार में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है. ये इंजन 179 bhp की पावर जनरेट करता है. इसके अलावा कार में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 250 bhp की पावर जनरेट करता है. इसके अलावा इस कार में 3.0 लीटर का V6 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 296 bhp की पावर जनरेट करता है. तीनों ही इंजन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.
Range Rover Velar में फीचर्स
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
ये कार काफी फीचर रिच है. इसमें टच प्रो डुओ इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. एडाप्टैटिव एयर सस्पेंशन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा Apple CarPlay और Android Auto जैसी कनेक्टिविटी भी मिलती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:20 PM IST