बारिश में भी कार चलेगी धुंआधार! विंडशील्ड पर लगाना होगा ये प्रोडक्ट, ₹1000 से भी कम है कीमत
Car Care Tips: मॉनसून और बारिश के बीच कार चलाना एक चुनौती हो जाती है. बारिश के दौरान कार चलाने में ड्राइवर्स को कई तरह की दिक्कत हो सकती है. कार के विंडशील्ड पर पानी जमा रहता है, जिसे वाइपर (Wiper) धीरे-धीरे साफ करते हैं.
Car Care Tips: देश में मॉनसून की सीजन (Monsoon Season) चल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हुई है. ऐसे में मॉनसून और बारिश के बीच कार चलाना एक चुनौती हो जाती है. बारिश के दौरान कार चलाने में ड्राइवर्स को कई तरह की दिक्कत हो सकती है. कार के विंडशील्ड पर पानी जमा रहता है, जिसे वाइपर (Wiper) धीरे-धीरे साफ करते हैं. इतनी देर में पानी पड़ता रहता है और ड्राइवर को कार चलाने में दिक्कत आती है. ऐसे में अगर आपको भी बारिश के मौसम में कार चलाने का प्लान कर रहे हैं तो इस टिप्स को जरूर ध्यान से पढ़ लें. ये एक ऐसी Tip है, जिसकी मदद से आप बारिश के मौसम के दौरान आसानी से कार चला सकते हैं.
बारिश के दौरान होती है परेशानी
बता दें कि बारिश या भारी बारिश के दौरान कार चलाने में कई तरह की दिक्कतें सामने आती हैं. कई बार ड्राइवर्स को सामने कुछ दिखाई नहीं देता, जो कि एक्सीडेंट का एक कारण बन सकता है. ऐसे में पहली सलाह तो यही है कि बारिश के दौरान धीमी गति में कार चलाएं. कार अगर तेज़ स्पीड में होगी तो एक्सीडेंट होने के बहुत चांस हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Car Discount: इस कार को खरीदने पर मिलेगा 2 लाख रुपए तक का फायदा, 31 जुलाई तक वैलिड है ऑफर
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
इसके अलावा बारिश के दौरान कार की विंडशील्ड पर पानी गिरने की वजह से ड्राइवर को सामने से आने वाले वाहन नहीं दिखाई देते. विंडशील्ड पर पानी ना रुके इसके लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स दिए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके विंडशील्ड पर पानी गिरने को रोका जा सकता है.
मार्केट से खरीदें ये प्रोडक्ट
एक खास तरह का स्प्रे या पॉलिश जैसा प्रोडक्ट बाजार में मिलता है. इससे विजिबिलिटी पहले के मुकाबले बढ़िया हो जाती है. इस प्रोडक्ट को वाटर रिपेलेंट कहते हैं. इस कार पर लगा देंगे तो विंडशील्ड पर बारिश का पानी नहीं रुकेगा.
अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स पर उपलब्ध
बारिश के मौसम के दौरान अगर आप वाटर रिपेलेंटर या स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं तो ये काफी जल्द विंडशील्ड से हट भी सकता है. सामान्य तौर पर एक बार स्प्रे का इस्तेमाल 1 हफ्ते के लिए किया जा सकता है लेकिन बारिश के दौरान बार-बार wiper का इस्तेमाल होने से ये स्प्रे जल्द हट भी सकता है. ऐसे में बारिश के मौसम के दौरान इस बात का खास ख्याल रखें कि कब-कब वाटर रिपेलेंट का इस्तेमाल करना है. बता दें कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स से इन प्रोडक्ट्स को खरीदा जा सकता है. इनकी कीमत 1000 रुपए से भी कम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:08 PM IST