Jan 26, 2024, 04:09 PM IST

भीष्म, पिनाक से नाग तक, गणतंत्र दिवस परेड में होगी इन स्वदेशी हथियारों की रही धूम 

Shivam Pandey

गणतंत्र दिवस की परेड में भारत के स्वदेशी हथियारों की धूम रही. कर्तव्य पथ पर दुनिया ने मेड इन इंडिया हथियारों की ताकत देखी. 

लाइट कॉम्बैट प्रचंड 16,400 फीट की ऊंचाई तक हथियार लेकर उड़ान भरने वाला इकलौता लड़ाकू हेलिकॉप्टर है. 

पिनाक मिसाइल लॉन्चर 44 सेकंड में 12 रॉकेट्स दाग सकता है.इसका नाम भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर रखा है.

मेक इन इंडिया एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम के नेतृत्व में बनाई गई थी.  

भारत के T-90 भीष्म टैंक की तुलना चीन के VT-4 से की जाती है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 500 किमी है.

HAL द्वारा निर्मित ध्रुव हेलिकॉप्टर की तुलना चीन के हर्बिन Z-9 हेलिकॉप्टर से की जाती है. ये 16.4 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है.

इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल BMP-2 टैंक को पहाड़ का गेमचेंजर कहा जाता है. इस टैंक पर मिसाइल को लॉन्च किया जा सकता है.

इजरायल की मदद से तैयार MR-SAM मिसाइल मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से लैस है. इसमें 60 किलो तक हथियार लोड हो सकते हैं.