Jan 22, 2024, 05:02 PM IST

Ayodhya Ram Mandir के पीछे है इस कंपनी का हाथ, शेयर मार्केट में भी मचाया धमाल

ZeeBiz Webdesk

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सभी भारतीयों के लिए एक यादगार पल है. 

अयोध्या राम मंदिर का भूमि पूजन साल 2020  में हुआ, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ.

मंदिर में मुख्य शिखर के साथ 5 मंडप- नृत्य, रंग, गूढ़, कीर्तन और प्रार्थना मंडप है.

मंदिर की ऊंचाई 161.75 फुट, लंबाई 380 फुट और चौड़ाई 249.5 फुट है.

मंदिर के डिजाइन से Construction तक का काम Larsen & Toubro ने पूरा किया.

क्या आप जानते हैं अयोध्या राम मंदिर 70 एकड़ के कैंपस में फैला हुआ है.

शेयर बाजार में भी L&T Company का खूब दबदबा रहा.

L&T Company शेयर से निवेशकों को पिछले एक साल में 62.86% का रिटर्न मिला.

शनिवार को बाजार बंद होने तक लार्सन एंड टर्बो 41.40 अंक / 1.15% की उछाल के साथ बंद हुआ.