Nov 29, 2023, 11:11 AM IST

दुनिया की सबसे लंबी सुरंगों में उत्तरकाशी टनल का कौन-सा नंबर? यहां जानें टॉप-10

Kajal Jain

10. Xueshan No. 1 Tunnel

3 साल की कड़ी मशक्कत के बाद बनकर तैयार हुई शायान नंबर-1 टनल, जो दुनिया की सबसे ऊंची मोटरवे टन है. ये सुरंग किंघई-हुआजिउ एक्सप्रेसवे को जोड़ती है

9. Xing La/Xielashan Tunnel

चीन की ये सुरंग G317 रोड़ का हिस्सा है, जो 2019 में आम जनता की आवाजाही के लिए खोल दी गई. उस वक्त इसकी लंबाई 4,092 मीटर थी, जिसका 4,450 मीटर तक विस्तार किया गया.

8. Changlashan Tunnel

G345 रोड़ को कनेक्ट करने वाली चांगलाशान टनल करीब 4,500 मीटर लंबी है, जो 2011 से 15 में बनकर तैयार हुई. ये 2010 तक चीन और एशिया की सबसे लंबी और ऊंची सुरंग थी. 

7. Kahuish Tunnel

पेरु की कहुइश सुरंग AN-110 रोड़ का हिस्सा है, जो 20वीं शताब्दी की सबसे ऊंची टनल थी. 4,516 मीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण 1927-41 में शुरू हुआ.

6. Uttarkashi Tunnel

हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए बनाई जा रही उत्तकाशी सुरंग सिलक्यारा से लेकर बड़कोट तक जाती है, जिसकी लंबाई 4,531 मीटर तक होगी.

5.Punta Olímpica Tunnel

पुंता ओलंपिका सुरंग AN-107 रोड़ को साउथ अमेरिका की सबसे ऊंची सुरंग कहा जाता है. इसकी लंबाई 4,732 मीटर है, दो 2013 से लेकर 2019 में बनकर तैयार हुआ

4.Xiagong La Tunnel

चीन की ज़ियागोंग ला सुरंग दुनिया में चौथे नंबर पर है, जिसकी लंबाई 4,750 मीटर बताई जाती है, जो पहाड़ के अंदर से होकर गुजरती है. ये सुरंग अभी निर्माणाधीन है.

3.Kongtang La Tunnel

चीन की कॉन्गतांग सुरंग की लंबाई 4,750 मीटर बताई जाती है. इसके 2030 तक बनने की संभावना है. ये दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची सुरंग होगी.

2.Mi La Pass Tunnel

दूसरे नंबर पर भी चीन की मी ला पास टनल का नाम है, जो G318 रोड़ को कनेक्ट करती है. इसकी लंबाई 4,752 मीटर बताई जा रही है.

1.Hindutag Pass Tunnel/Kangxiwa Tunnel

हिंदूटैग पास सुरंग/कांग्सीवा सुरंग की लंबाई 4,929  मीटर है, जो कुनलुंग पर्वतश्रंखला से होकर गुजरती है और G315 से G219 नेशनल हाईवे को कनेक्ट भी करती है.