Jan 10, 2024, 03:28 PM IST

फोल्डेबल फोन खरीदने वाले हैं तो एक बार जरूर जान लें ये 5 बातें

ZeeBiz Webdesk

अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं या खरीद चुके हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.

फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन अपने फोल्ड होने की वजह से अधिक नाजुक होते हैं. किसी भी तरह की लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती है. 

यहां ऐसी सावधानियां हैं जो आपको फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ ध्यान में रखनी चाहिए ताकि फोन की डिस्प्ले सेफ रहे. 

मैग्नेटिक आइटम से दूरी

फोन को फोल्ड करते समय ध्यान रखें कि कोई भी मैग्नेटिक आइटम जैसे सिक्का, क्रेडिट कार्ड, चाबी स्क्रीन के बीच न आए. 

पानी और धूल से बचाव

हालांकि ये डिवाइस IPX8 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग का दावा करते हैं, लेकिन फिर भी इस फोन को पानी और धूल से बचाना चाहिए.

स्क्रीन गार्ड

फोन को स्क्रैच से बचाने के लिए स्क्रीन गार्ड निकालने की गलती ना करें.  

डिस्प्ले ठीक से यूज करें

स्क्रीन को सावधानी से संभालें. इसमें नाखून, पेन या किसी चीज से प्रेशर न बनाएं, क्योंकि इससे डिस्प्ले डैमेज हो सकती है.

प्रोटेक्शन केस कवर

फोन की स्क्रीन को सेफ रखने के लिए केस कवर (Case Cover) जरूर लगाएं. ये किसी भी आउटर रिस्क से फोन को प्रोटेक्ट करती है.