Jan 23, 2024, 04:45 PM IST

Indian Stock Market ने रचा इतिहास, लगातार 8 साल कमाकर दिया पैसा!

ZeeBiz Webdesk

पिछले कुछ साल में Stock Market में निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

अब पूरी दुनिया में भारतीय शेयर बाजार का भी डंका बजा है.

सबसे ज्यादा Market Cap वाले शेयर बाजारों की लिस्ट में भारत एक पायदान ऊपर आ गया है.

रिपोर्ट्स की माने तो लगातार 8 साल से भारतीय शेयर बाजार ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है.

टॉप-5 देशों की लिस्ट देखें, जिनका मार्केट कैप सबसे ज्यादा है.

पहले नंबर पर US Stock Market है, जिसका मार्केट कैप 50.86 ट्रिलियन डॉलर है.

दूसरे नंबर पर चीन है, China Stock Market का मार्केट कैप 8.44 ट्रिलियन डॉलर है.

Japan Stock Market 6.36 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ तीसरे नंबर पर है.

4.33 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के रिकॉर्ड रिटर्न के साथ भारत का चौथा स्थान है.

5वें नंबर पर The Stock Exchange of Hong Kong है, जिसका मार्केट कैप 4.29  ट्रिलियन डॉलर है.